शुक्रवार यानी 12 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वैसे तो इस खास अवसर पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी और जगदीप धनखड़ सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहें. लेकिन इस कार्यक्रम में राहुल गांधी नजर नहीं आए. इस खास अवसर पर उनके शामिल नहीं होने को लेकर अब विवाद हो गया है.
ADVERTISEMENT
वहीं सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं और यही वजह है कि वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
बीजेपी ने जमकर साधा निशाना
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट करते हुए उन्हों संविधान विरोधी बताया है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को भारतीय संविधान से नफरत है.
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र से नफरत करते हैं. इसलिए उन्होंने उपराष्ट्रपति के आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है.
प्रदीप भंडारी आगे कहते हैं कि कुछ दिन पहले उन्होंने लाल किले पर भारत की आजादी के जश्न का भी बहिष्कार किया था! क्या भारत के स्वतंत्रता दिवस और संवैधानिक गणमान्य व्यक्ति के शपथ ग्रहण समारोह का तिरस्कार करने वाला व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में रहने के योग्य हो सकता है?
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के पास वैसे तो मलेशिया में छुट्टियां मनाने का वक्त है, लेकिन इस तरह के आधिकारिक संवैधानिक समारोह में जाने का नहीं. राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं. राहुल गांधी भारतीय राज्य का विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जगदीप धनखड़
ADVERTISEMENT