Airtel लेकर आया बड़ा तोहफा, छह महीने तक मुफ्त मिलेगी ये सर्विस

न्यूज तक

• 03:37 PM • 21 May 2025

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है. कंपनी ने मंगलवार को एक नया ऐलान करते हुए बताया कि वह Google के साथ मिलकर अपने यूजर्स को छह महीने तक Google One क्लाउड स्टोरेज सर्विस मुफ्त में देगी.

follow google news
1

1/6

|

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है. कंपनी ने मंगलवार को एक नया ऐलान करते हुए बताया कि वह Google के साथ मिलकर अपने यूजर्स को छह महीने तक Google One क्लाउड स्टोरेज सर्विस मुफ्त में देगी. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 100GB क्लाउड स्टोरेज पूरी तरह से फ्री में मिलेगा.

2

2/6

|

Airtel का यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड और होम WiFi कस्टमर्स के लिए लागू होगा. प्रीपेड यूजर्स को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है. यह सुविधा Airtel Thanks ऐप के जरिए एक्टिव की जा सकेगी. छह महीने की फ्री सर्विस के बाद यदि यूजर इसे आगे जारी रखना चाहता है तो उसे ₹125 प्रति माह भुगतान करना होगा.

3

3/6

|

इस क्लाउड स्टोरेज की मदद से यूजर्स अपनी फोटोज, वीडियो, डॉक्युमेंट्स और दूसरी जरूरी फाइल्स को सुरक्षित तौर पर Google One पर सेव कर सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर अपने डेटा को किसी भी डिवाइस पर एक्सेस कर सकता है, बस एक बार लॉगिन करना जरूरी होगा.

4

4/6

|

Airtel और Google की इस साझेदारी से Gmail यूजर्स को भी काफी राहत मिलेगी. अक्सर देखा गया है कि जब Google स्टोरेज फुल हो जाती है तो Gmail पर नए ईमेल आना बंद हो जाते हैं. ऐसे में जिन यूजर्स का स्टोरेज अक्सर भर जाता है, उनके लिए यह ऑफर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

5

5/6

|

इसके साथ ही Airtel की ओर से यह सुविधा फैमिली शेयरिंग के विकल्प के साथ भी दी जा रही है. इसका मतलब है कि Google One की यह 100GB स्टोरेज सेवा एक यूजर के साथ-साथ उसके 5 परिवार के सदस्यों तक भी शेयर की जा सकती है.

6

6/6

|

Airtel का यह कदम न केवल डिजिटल स्टोरेज को लेकर यूजर्स की परेशानी को कम करेगा, बल्कि उन्हें एक भरोसेमंद और आसान समाधान भी देगा. टेक्नोलॉजी की दुनिया में बढ़ती क्लाउड डिमांड के बीच यह ऑफर Airtel के ग्राहकों के लिए एक अहम सुविधा बन सकता है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp