Bada Mangal 2025: बड़े मंगल के दिन लाएं ये 4 चीजें, हनुमान जी की कृपा से बदल सकती है आपकी तकदीर!
न्यूज तक
08 May 2025 (अपडेटेड: May 8 2025 3:54 PM)
Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल हनुमान जी की कृपा पाने का विशेष अवसर होता है. ज्येष्ठ माह के मंगलवार को व्रत, पूजा और शुभ वस्तुएं लाने से बाधाएं दूर होती हैं. जानिए बड़ा मंगल का महत्व, पूजा में क्या लाएं और 2025 की तिथियां.
ADVERTISEMENT


1/7
|
हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को संकटमोचक माना जाता है. मंगलवार हनुमान जी को समर्पित होता है. ज्येष्ठ माह के मंगलवार विशेष होते हैं. इन्हें बड़ा मंगल कहा जाता हैं. इस दिन पूजा और व्रत रखने से हनुमान जी की कृपा मिलती है.


2/7
|
हनुमान जी और ज्येष्ठ माह
हनुमान जी पहली बार श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को मिले. इस दिन व्रत और पूजा से बाधाएं दूर होती हैं. पहला बड़ा मंगल 13 मई 2025 को है. ज्योतिष के अनुसार कुछ चीजें घर लाना शुभ होता है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
सिंदूर का महत्व
हनुमान जी को नारंगी सिंदूर प्रिय है. बड़ा मंगल पर इसे घर लाएं. पूजा में हनुमान जी को अर्पित करें. मान्यता है कि इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं. बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है.


4/7
|
गदा या केसरिया झंडा
बड़ा मंगल पर गदा या केसरिया झंडा घर लाएं. झंडा छत पर लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में शांति आती है. यह हनुमान जी की पूजा का प्रतीक है.
ADVERTISEMENT


5/7
|
केसर का शुभ प्रभाव
केसर लाना बड़ा मंगल पर शुभ माना जाता है. यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है. पूजा में इसका उपयोग करें. इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है.


6/7
|
लाल रंग के कपड़े
लाल रंग हनुमान जी को प्रिय है. बड़ा मंगल पर लाल वस्त्र घर लाएं. इन्हें हनुमान जी को अर्पित करें. इससे हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.
ADVERTISEMENT


7/7
|
2025 के बड़े मंगल की तिथियां
ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल हैं. पहला 13 मई, दूसरा 20 मई, तीसरा 27 मई, चौथा 3 जून और पांचवां 10 जून 2025 को है. इन तिथियों पर हनुमान जी की पूजा करें.
ADVERTISEMENT
