YouTube का बड़ा एक्शन, बिना चेतावनी के डिलीट किए हजारों चैनल्स, कहीं आपका चैनल भी नहीं इस लिस्ट में?

न्यूज तक

• 01:45 PM • 24 Jul 2025

Youtube Channel Delete News: Google ने 2025 की दूसरी तिमाही में यूट्यूब चैनलों पर एक बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हजारों चैनलों को डिलीट कर दिया है. ऐसे में सभी क्रिएटर्स को अलर्ट रहने और कंटेंट अपलोड करने से पहले YouTube की गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है.

follow google news
1

1/7

|

Youtube Channel Delete News: कल्पना कीजिए, आपने अपने YouTube चैनल पर दिन-रात मेहनत की और हजारों सब्सक्राइबर्स बना लिए.  लेकिन इस बीच एक दिन जब आप YouTube खोलते हैं तो आपका चैनल गायब मिलता है. ऐसा ही झटका हाल ही में हजारों क्रिएटर्स को लगा है.  Google ने एक झटके 11,000 YouTube चैनलों को बिना किसी सूचना के ही डिलीट कर दिया. इस फैसले के बाद से क्रिएटर्स कम्युनिटी में हलचल मच गई है. सभी की नजरें अब Google की पॉलिसी और आने वाले एक्शन पर टिक गई हैं.

2

2/7

|

Google ने ये सख्त कदम 2025 के दूसरे क्वार्टर में उठाया है. कंपनी ने जांच के जांच के दौरान पाया कि हजारों यूट्यूब अकाउंट्स विदेशी प्रोपेगेंडा का हिस्सा बनकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार वीडियो बना रहे हैं.

3

3/7

|

आज तक की खबर के अनुसार, गूगल की जांच में सामने आया कि ये चैनल्स रूस और चीन के बनाए गए प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रहे थे. दावा किया जा रहा है कि इन चैनलों का मकसद अमेरिका और पश्चिमी देशों की नीतियों को बदनाम कर चीन की छवि को चमकाना था.

4

4/7

|

गूगल के अनुसार, ये यूट्यूब चैनल्स खासकर इंग्लिश और चाइनीज भाषा में काम कर रहे थे. दावा है कि वीडियो कंटेंट के जरिए चीन की नीतियों की तारीफ और अमेरिका के खिलाफ जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई जा रही थी.

5

5/7

|

बताया जा रहा है कि इन चैनलों ने अमेरिका की विदेश नीति और निर्णयों पर सवाल उठाते हुए फेक नैरेटिव तैयार किया. इसका मकसद था वैश्विक मंच पर अमेरिका की साख को नुकसान पहुंचाना था.
 

6

6/7

|

Google की रिपोर्ट के अनुसार ये चैनल्स यूट्यूब की "misinformation policy" और प्लेटफॉर्म गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे. इसके चलते कंपनी ने इन्हें हटाने का निर्णय लिया.

7

7/7

|

अगर आप भी अनजाने में अपने YouTube चैनल पर किसी ऐसे कंटेंट को प्रमोट करते हैं जो गलत जानकारी या किसी देश विशेष के एजेंडे को आगे बढ़ाता है, तो आपके चैनल पर भी YouTube कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में नियमों को जानना और उनका पालन करना जरूरी है.

 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp