Kalatmak RajYog 2025: 20 जुलाई से इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा धनलाभ और तरक्की का मौका

न्यूज तक

• 09:02 AM • 18 Jul 2025

Kalatmak Rajyog 2025: 20 जुलाई को वृष राशि में चंद्रमा और शुक्र की युति से बनने वाला कलात्मक राजयोग कुछ राशियों की किस्मत पलट सकता है. जानिए कौन हैं ये 3 भाग्यशाली राशियां.

follow google news
1

1/7

|

Kalatmak Rajyog 2025: 20 जुलाई 2025 को एक दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है. शुक्र पहले से अपनी स्वराशि वृष में मौजूद हैं और अब चंद्रमा भी उसी दिन वृष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. यह युति कलात्मक राजयोग की रचना करेगी जो कई राशियों के लिए अच्छे का संकेत है.

2

2/7

|

इस दौरान जब दो शुभ ग्रह एक ही राशि में मिलते हैं तो उनका असर जीवन की रचनात्मकता पर पड़ता है. इसके साथ ही धन, नौकरी और यात्रा के नए अवसर भी पैदा होते हैं. इस बार यह संयोग वृष राशि में बन रहा है जो सौंदर्य, कला और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्रतीक मानी जाती है.

3

3/7

|

इस खास योग का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह समय सोने पर बढ़िया साबित होगा. इनके लिए अचानक धन लाभ, करियर में छलांग और विदेश यात्रा जैसे योग बनेंगे. चलिए जानते हैं वे कौन सी राशियां हैं.

4

4/7

|

कन्या राशि 

इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलने वाला है. इस समय नवम भाव में बनने वाला योग आपके लिए विदेश यात्रा, धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी और पुराने दोस्तों से मुलाकात कराने वाला हो सकता है. साथ ही फैमिली बिजनेस की शुरुआत के योग भी बन रहे हैं.

5

5/7

|

सिंह राशि

इन राशि के लोगों के लिए यह समय करियर ग्रोथ का संकेत लेकर आया है. राजयोग आपकी राशि से दशम भाव में बन रहा है, जो कामकाज और प्रोफेशन से जुड़ा होता है. व्यापारियों को बड़ा मुनाफा होगा. वहीं नौकरीपेशा लोगों को सैलरी के साथ पदोन्नति का भी लाभ मिल सकता है.
 

6

6/7

|

कर्क राशि

इस राशि के जातकों की इनकम में तेजी से उछाल आने की संभावना है. इस राशि पर चंद्रमा का आधिपत्य है और यह योग लाभ भाव में बन रहा है. आप शेयर बाजार, सट्टा, निवेश और लॉटरी जैसे क्षेत्रों से अचानक पैसा कमा सकते हैं.

7

7/7

|

इन राशि वालों की आय बढ़ेगी, प्रमोशन होगा, नया इनकम सोर्स और पुराना रुका पैसा मिलने की संभावना भी बन रही है. व्यापारियों के लिए यह समय खासतौर से फायदेमंद रहेगा. छोटे निवेश भी बड़े लाभ में बदल सकते हैं.

 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp