2 मई से खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट, अब दर्शन में नहीं लगेगी देर, हेलीकॉप्टर से फटाफट पहुंचेंगे

न्यूज तक

18 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 18 2025 7:18 PM)

केदारनाथ धाम की यात्रा अब शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं. हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के भाव के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा ऊर्जा और उल्लास के साथ पूरी करते हैं और भोलेनाथ के सफल दर्शन करते हैं.

follow google news
kedarnath_dham

1/7

|

भगवान केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 2 मई को खुल रहे हैं. इसके साथ ही केदारनाथ की यात्रा शुरू जाएगी. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के भाव के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा ऊर्जा और उल्लास के साथ पूरी करते हैं और भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं. फोटो/ केदारनाथ ऑफिसियल

kedarnath_dham

2/7

|

बद्रीनाथ व केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. अपनी पवित्र यात्रा की शुरुआत सही तरीके से करें. केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करवाए.  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत आसान है. फोटो- एआई 

kedarnath_dham

3/7

|

अब केदारनाथ यात्रा को हेलीकॉप्टर से 10 मिनट में पूरा करें और पहुंचे केदारनाथ धाम. धाम तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो गई है. फोटो- एआई से 

kedarnath_dham

4/7

|

16 किलोमीटर की ट्रेकिंग को छोड़कर सीधे गुप्तकाशी, सिरसी, या फाटा से हेलीकॉप्टर लेकर कुछ ही मिनटों में पहुंच सकते हैं केदारनाथ मंदिर. बुकिंग 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है. फोटो- एआई

kedarnath_dham

5/7

|

हेलीकॉप्टर के किराया की शुरुवात 6,061 रुपए से हो जाती है. हेलीकॉप्टर में सीटें सीमित होती हैं. यदि आप हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो तुरंत बुकिंग करें और पवित्र यात्रा को यादगार बनाएं. फोटो- एआई

kedarnath_dham

6/7

|

इन तीन स्थानों से हेलीकाप्टर का सफर चालू होता है. पहला सिरसी से केदारनाथ जिसका किराया 6,061 रुपये है, दूसरा फाटा से केदारनाथ जिसका किराया 6,063 रुपये है, और तीसरा गुप्तकाशी से केदारनाथ जिसका किराया 8,533 रुपये है. फोटो- एआई

kedarnath_dham

7/7

|

हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ हेली यात्रा से बुकिंग कर सकते हैं. इस बार केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे. फोटो- एआई

फोटो स्टोरी इनपुट- परम सांगवान 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp