कमाल है LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम! सिर्फ एक बार पैसा लगाएं और सालाना 1 लाख पेंशन की गारंटी
न्यूज तक डेस्क
• 12:39 PM • 28 Dec 2025
LIC न्यू जीवन शांति में आप एक बार पैसा लगाकर उम्र और चुने गए रेट के हिसाब से जीवनभर फिक्स पेंशन तय कर सकते हैं. जितना ज्यादा इंवेस्टमेंट होगा उतनी ज्यादा आपकी पेंशन बनेगी, जैसे 60 साल की उम्र में 10 लाख लगाने पर करीब 6,400 महीना पेंशन मिल सकती है.
ADVERTISEMENT

1/7
|
रिटायरमेंट के बाद आमदनी का पक्का इंतजाम हर नौकरीपेशा और कारोबारी की पहली जरूरत होती है. लोग चाहते हैं कि उनकी मेहनत की कमाई ऐसी जगह लगे जहां उनका पैसा भी सेफ रहे और आगे चलकर हर महीने उन्हें एक फिक्स अमाउंट मिलती भी रहे. इसी भरोसे के कारण एलआईसी की पॉलिसियों को लोग सालों से पसंद करते आ रहे हैं. एलआईसी का न्यू जीवन शांति स्कीम भी ऐसा ही एक ऑप्शन है, जिसमें एक बार इंवेस्ट करने पर जिंदगी भर पेंशन मिलती रहती है.

2/7
|
LIC New Jeevan Shanti प्लान असल में एक एन्युटी स्कीम है, यानी आप पॉलिसी लेते वक्त ही अपनी पेंशन तय कर लेते हैं. इसके बाद जब तय समय पूरा हो जाता है तो हर महीने वही तय रकम आपके खाते में आने लगती है. इस प्लान में एक बार पैसा लगाने के बाद बार-बार इंवेस्ट करने की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह उन लोगों को खास पसंद आता है जो रिटायरमेंट के बाद फिक्स इनकम चाहते हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
इस स्कीम में इंवेस्ट करने के बाद रकम पांच साल के लॉक-इन में रहती है. मतलब आपने जितना पैसा एकसाथ जमा किया, वह पांच साल तक नहीं निकलता और इसके बाद आपकी पेंशन शुरू हो जाती है. इसमें कम से कम 1.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट जरूरी है, लेकिन अगर आप ज्यादा रकम लगाते हैं तो आपकी पेंशन भी उसी हिसाब से बढ़ जाती है.

4/7
|
एलआईसी ने इस पॉलिसी को दो तरह से उपलब्ध कराया है. एक विकल्प सिंगल लाइफ का है, जिसमें केवल पॉलिसीधारक को जीवनभर पेंशन मिलती है और उसकी मौत के बाद जमा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है. दूसरा विकल्प जॉइंट लाइफ का है जिसमें पति-पत्नी जैसे दो लोगों को शामिल किया जाता है. किसी एक की मृत्यु के बाद भी दूसरे को पेंशन मिलती रहती है और दोनों के जाने पर रकम नॉमिनी को मिल जाती है.
ADVERTISEMENT

5/7
|
इस प्लान को 30 से 79 साल की उम्र के बीच कोई भी ले सकता है. इसमें कोई रिस्क कवर नहीं होता, लेकिन पेंशन के मामले में यह काफी भरोसेमंद माना जाता है. जरूरत पड़ने पर पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है और पेंशन लेने का तरीका भी अपनी सुविधा से चुना जा सकता है जैसे हर महीने, तीन महीने में, छह महीने में या साल में एक बार.

6/7
|
मान लीजिए आपने LIC New Jeevan Shanti में 10 लाख लगाए हैं और आपकी उम्र 60 साल है यानी अब से पेंशन मिलना शुरू होगी. LIC इस उम्र के लिए यह तय करता है कि 1 लाख इंवेस्टमेंट पर साल में लगभग 7,700 रुपये की पेंशन दी जाएगी. अब क्योंकि आपने 10 लाख रुपये लगाए हैं तो यह रकम 10 हिस्सों में बंट जाती है. हर हिस्से पर 7,700 मिलेंगे इसलिए साल भर की पेंशन हो जाती है 77,000 रुपये. जब आप इसे 12 महीनों में बांटते हैं तो हर महीने लगभग 6,400 के आसपास पेंशन बनती है. यही वजह है कि कहा जाता है कि 10 लाख लगाने पर 60 साल की उम्र में लगभग 6,400 रुपये महीना पेंशन मिल सकती है.
ADVERTISEMENT

7/7
|
अब मान लीजिए आप चाहते हैं कि आपको हर साल लगभग 1,00,000 पेंशन मिले. यानी लगभग 8,300 रुपये महीना. उसी उम्र में LIC का रेट फिर वही 7,700 प्रति 1 लाख रुपये मान लेते हैं. अब आपको देखना है कि 1,00,000 रुपये पाने के लिए कितने 1 लाख के हिस्से चाहिए. इसके लिए 1,00,000 को 7,700 से भाग देते हैं. उत्तर आता है लगभग 13. इसका मतलब है कि आपको लगभग 13 लाख रुपये निवेश करने होंगे. इसलिए कहा जाता है कि 1 लाख सालाना पेंशन के लिए लगभग 11 से 13 लाख के आसपास निवेश करना पड़ता है, यह उस समय के रेट पर निर्भर करता है.
ADVERTISEMENT









