Republic Day Parade 2026: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली भव्य परेड में देश की बढ़ती सैन्य ताकत, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और विकास की झलक देखने को मिलेगी. इस बार का कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है. इस भव्य समारोह में हाल ही में गठित नई सैन्य इकाइयों और ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की अगुवाई करेंगी.
ADVERTISEMENT
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इस साल के समारोह की थीम 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रखी गई है. परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होकर अगले 90 मिनट तक चलेगा.
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से कार्यक्रम का आगाज
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी जाने वाली श्रद्धांजलि से होगी. वह देश के वीर शहीदों को नमन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य अतिथि पारंपरिक बग्घी में बैठकर अंगरक्षकों के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगी. यह पारंपरिक प्रवेश हर साल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहता है.
पहली बार दिखेगा चरणबद्ध युद्ध संरचना का प्रदर्शन
भारतीय सेना इस बार पहली बार 'चरणबद्ध युद्ध संरचना' (Phased Battle Array) का प्रदर्शन करने जा रही है. यह परेड का सबसे बड़ा आकर्षण होगा, जिसमें असली युद्ध जैसे हालात दिखाए जाएंगे. इसमें आधुनिक ड्रोन, शक्तिशाली टैंक और तोपखाने को एक विशेष तालमेल के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. ये भारतीय सेना की आधुनिक रणनीति और मारक क्षमता को उजागर करेगा.
ऑपरेशन सिंदूर और नई सैन्य इकाइयों की झलक
परेड के दौरान हाल ही में गठित की गई नई सैन्य इकाइयों को पहली बार जनता के सामने पेश किया जाएगा. इसके साथ ही 'ऑपरेशन सिंदूर' में इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियारों और प्रणालियों के मॉडल भी दिखाए जाएंगे. यह प्रदर्शन दुनिया को यह संदेश देगा कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक और नए सैन्य कौशल से पूरी तरह लैस है.
ADVERTISEMENT

