Air India की फ्लाइट में एक कंपनी के बड़े अधिकारी पर यात्री ने किया 'यूरिनेट', मचा बवाल

एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में ये पूरी घटना घटी. यूरिनेट करने वाले यात्री ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांग ली है.

NewsTak

प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

09 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 09:49 PM)

follow google news

आप सोचते होंगे कि कई हजार रुपए खर्च कर फ्लाइट के बिजनेस क्लास का टिकट खरीदकर सफर करने वाले लोग में मैनर कूट-कूटकर भरा होता है. वहीं ट्रेन के जनरल बोगी में ढूंस-ढूंस कर भरी देश की एक बड़ी आबादी को रिप्रेजेंट करने वाले अनमैनर्ड होते हैं. ऐसा सोचते हैं तो बिल्कुल गलत है. ट्रेन में आपने किसी यात्री को अपने सहयात्री के ऊपर पेशाब करते हुए न कभी देखा होगा और न ही सुना होगा. पर ऐसी घटनाएं आसमान सफर कर रहे यात्रियों के बीच अक्सर देखने को मिल रही है. 

Read more!

फ्लाइट में मारपीट, बदतमीजी से आगे बढ़ते हुए अब एक दूसरे पर पेशाब करने के मामलों में भी इजाफा होने लगा है. कुछ ऐसा ही हुआ है एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 में. ये फ्लाइट दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी. अचानक बिजनेस क्लास में बवाल मच गया. हुआ यूं कि यहां एक यात्री पर दूसरे यात्री ने यूरिनेट कर दिया. जिसके ऊपर यूरिनेट किया गया वो एक कंपनी का बड़ा अधिकारी बताया जा रहा है.

अरबपति बिजनेसमैन की तलाक की कहानी चौंकाने वाली, XL कंडोम वाले चैट ने तोड़ा रिश्ता?

लैंडिंग के वक्त हुआ ये सब 

ये सब फ्लाइट की लैंडिंग के वक्त हुआ.बताया जा रहा है कि बिजनेस क्लास की सीट संख्या 2 D पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब कर दिया. फिर तो बवाल मचना तय था. आखिर जर्नी के दौरान ऐसी असभ्यता किसे अच्छी लगती है. वो बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्री को जहां थोड़ी से परेशानी होते ही यात्री तुरंत शिकायती अंदाज में पेश आने लगते हैं. बताया जा रहा है कि यूरिनेट करने वाले यात्री ने माफी मांग ली है. 

मामले में एयर इंडिया ने ये कहा 

मामले में एयर इंडिया का रिएक्शन आ गया है. एयर इंडिया ने पुष्टि करते हुए माना कि 9 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली उड़ान AI2336 में एक यात्री के गलत व्यवहार सूचना केबिन क्रू की तरफ से मिली है. सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.  

साल 2022 में भी हुई थी ऐसी घटना 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. एयर इंडिया की फ्लाइट में साल 2022 में भी ऐसी घटना हुई थी. एक यात्री ने 70 साल की महिला यात्री पर 
साल 2022 में भी एयरइंडिया के एक यात्री ने अपनी 72 वर्षीय सह-यात्री महिला पर पेशाब कर दिया था. ये फ्लाइट न्यूयार्क ये दिल्ली आ रही थी. एयर इंडिया की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया था. बाद में महिला ने सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत याचिका लगाई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने अधिकारियों से हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए रचनात्मक और प्रभावी उपाय तैयार करने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: 

Prasanna Sankar-Divya divorce: अरबपति बिजनेसमैन पर पत्नी के कई गंभीर आरोप, डिलीवरी के तुरंत बाद जबरन बनाए संबंध
 

    follow google newsfollow whatsapp