Prasanna Sankar-Divya divorce: अरबपति बिजनेसमैन पर पत्नी के कई गंभीर आरोप, डिलीवरी के तुरंत बाद जबरन बनाए संबंध

News Tak Desk

Prasanna Sankar-dhivya sashidhar divorce: प्रसन्ना शंकर और दिव्या शशिधर तलाक मामले में नया मोड़ सामने आया है. प्रसन्ना शंकर ने पत्नी दिव्या पर लगाए थे बॉयफ्रेंड से XL कंडोम मांगने के आरोप. चैट की थी वायरल.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: सोशल मीडिया से.
social share
google news

इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर तमाम न्यूज़ पोर्टल्स और अखबारों में रिप्लिंग (Rippling) के सह-संस्थापक ">प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी दिव्या शशिधर का निजी विवाद चर्चा में है. मामला अब तलाक की अर्जी, बेटे की कस्टडी और अंतरराष्ट्रीय कानूनी लड़ाई तक पहुंच चुका है.

प्रसन्ना शंकर ने बीते महीने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि उनकी पत्नी दिव्या का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध है. उन्होंने उस व्यक्ति को 'अनूप' बताया और व्हाट्सएप चैट्स, होटल बुकिंग्स और अन्य स्क्रीनशॉट्स साझा किए. उनका दावा है कि दिव्या ने अमेरिका में तलाक की अर्जी तब दी, जब उन्होंने पहले से भारत में मामला दाखिल कर दिया था.

दिव्या का पलटवार: प्रसन्ना पर लगाए कई गंभीर आरोप

दूसरी ओर, दिव्या शशिधर ने San Francisco Standard को दिए साक्षात्कार और दस्तावेजों के जरिए बताया कि प्रसन्ना शादी के बाद भी दूसरी महिलाओं और वेश्याओं के साथ संबंध रखते थे. वह दिव्या पर ओपन मैरिज का दबाव बनाते थे, और घर में छिपे कैमरों से जासूसी करते थे. यहां तक कि बाथरूम में भी कमैरों से नजर रखते थे. 

यह भी पढ़ें...

डिलीवरी के बाद भी जबरन बनाया रिलेशन 

दिव्या ने एक और गंभीर आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने उनके डिलीवरी के तुरंत बाद भी सेक्स की मांग की, तब वह दर्द में थीं. दिव्या ने बताया, “प्रसन्ना कहते थे कि सेक्स उनकी बेसिक जरूरत है. अगर मैं मना करती, तो वो धमकी देते कि किसी और के पास चले जाएंगे.”

ईमेल में एस्कॉर्ट्स से संपर्क और ओपन मैरिज का जिक्र 

San Francisco Standard की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2019 में प्रसन्ना ने दिव्या को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने एस्कॉर्ट्स से संपर्क किया था और उनकी रेट्स के बारे में जानकारी ली थी. उसी दिन उन्होंने एक और मेल भेजा जिसमें उन्होंने ओपन मैरिज का सुझाव दिया था. बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर अफसोस है और उन्होंने ऐसा दोबारा न करने का वादा किया.

प्रसन्ना ने पत्नी पर बॉयफ्रेंड से चैट और XL कंडोम की मांग समेत कई गंभीर आरोप लगाए, यहां क्लिक करके जानें प्रसन्ना का पक्ष

अंतरराष्ट्रीय विवाद और अदालत का फैसला

प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि दिव्या ने उनके 9 साल के बेटे को अमेरिका ले जाकर उन्हें उससे अलग कर दिया. इस पर उन्होंने अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज कराया. हालांकि, अमेरिकी अदालत ने दिव्या के पक्ष में फैसला सुनाया और प्रसन्ना को 
दिव्या को ₹9 करोड़ मुआवज़ा, हर महीने ₹4.3 लाख गुजारा भत्ता, बेटे की संयुक्त कस्टडी, देने का आदेश दिया. 

कौन हैं प्रसन्ना शंकर और दिव्या शशिधर? 

प्रसन्ना शंकर सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर हैं. इससे पहले वह Rippling नाम की कंपनी के को-फाउंडर थे. उनकी कुल संपत्ति $1.3 बिलियन (₹11,130 करोड़) आंकी गई है. 

दिव्या और प्रसन्ना की मुलाकात NIT त्रिची में पढ़ाई के दौरान हुई थी. दोनों की शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनके एक 9 साल का बेटा है. मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले ये दंपती अब सिंगापुर में रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: 

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी को दोबारा हो गया कैंसर, ताहिरा कश्यप का इमोशनल पोस्ट वायरल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp