UP: चलती ट्रेन में पैर में सुई सी चुभी, नीचे देखा तो लगा चीखने, बोगी में मची भगदड़

सुई सा चुभने जैसा होने पर यात्री ने नीचे झुककर देखा और सांप-सांप चिल्लाने लगा. जनरल बोगी में भगदड़ मच गई. ट्रेन के ग्वालियर रुकने पर यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

NewsTak
प्रतीकात्मक तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

• 04:34 PM • 13 Nov 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

यात्री को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत अब स्थिर है.

point

रेलवे का दावा- बोगी में सांप नहीं दिखा.

उत्तर प्रदेश में ट्रैक पर दौड़ती रेलगाड़ी में कुछ ऐसा हो गया जिसकी शायद किसी को उम्मीद न हो. ट्रेन के डिब्बे में मच्छर, काक्रोच, चूहे तो बहुत देखें होंगे. एक यात्री दावा है कि ट्रेन में सांप भी था. यानी इस बार ट्रेन के डिब्बे में चुपके से एक सांप सवार हो गया. जब ट्रेन रेलवे ट्रैक पर दौड़ी तो सांप ने कथित रूप से यात्री को डंस लिया. 

Read more!

सुई सा चुभने जैसा होने पर यात्री ने नीचे झुककर देखा और सांप-सांप चिल्लाने लगा. जनरल बोगी में भगदड़ मच गई. ट्रेन के ग्वालियर रुकने पर यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि उस यात्री के अलावा किसी और ने सांप को नहीं देखा. रेलवे की जांच में भी सांप नहीं देखा गया. 

ये है पूरा मामला

दिल्ली जा रही दादर-अमृतसर एक्सप्रेस यूपी के झांसी से गुजर रही थी. तभी जनरल कोच में गेट के पास यात्री भगवान दास खड़े होकर सफर कर रहे थे. ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी इसलिए गेट के पास ही खड़ा होना उनकी मजबूरी बन गई.  ट्रेन जब डबरा और ग्वालियर के बीच पहुंची तो अचानक यात्री भगवानदास चीखने लगे. लोगों ने पूछा तो बताया कि सांप ने डंस लिया. फिर क्या था. पूरे डिब्बे में भगदड़ का माहौल हो गया. सभी यात्री पैर ऊपर कर सीट पर बैठ गए. जो नीचे बैठे थे वे उठ खड़े हुए. डिब्बे में सांप की खोजबीन होने लगी. 

सूचना पर आरपीएफ ने उन्हें ग्वालियर स्टेशन पर उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे पीआरओ मनोज कुमार के अनुसार, कोच में किसी ने भी सांप को नहीं देखा और ना ही वहां कोई सांप मिला. फिलहाल यात्री की हालत में सुधार है.

इनपुट: प्रमोद कुमार गौतम

यह भी पढ़ें:  

स्टेज पर सांप के साथ कर रहे थे नागिन डांस, कोबरा ने डस लिया, तांत्रिक करने लगा इलाज तो...
 

    follow google newsfollow whatsapp