Operation Sindoor के बाद बंद हुए 21 एयरपोर्ट, 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, देखें पूरी डिटेल

Situation of Airports after Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तरी और पश्चिमी भारत में बड़े पैमाने पर हवाई और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 21 हवाईअड्डों को 10 मई सुबह तक बंद रखा गया है.

Operation Sindoor airports closed, 200 flights cancelled, schools closed border districts, North West India airport shutdown, PoK airstrike impact, air traffic suspension, May 10 airport closure, flight cancellations India

प्रतीकात्मक फोटो

न्यूज तक

08 May 2025 (अपडेटेड: 08 May 2025, 01:21 PM)

follow google news

Situation of Airports after Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद उत्तरी और पश्चिमी भारत में बड़े पैमाने पर हवाई और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 21 हवाईअड्डों को 10 मई सुबह तक बंद रखा गया है, जिससे 200 से अधिक घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं. वहीं पंजाब के छह, जम्मू क्षेत्र के पाँच और राजस्थान के तीन बॉर्डर जिलों में सुरक्षा कारणों से स्कूल-कॉलेज 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे.

Read more!

कितने और कहां-कहां एयरपोर्ट बंद हुए?

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भारत में 21 हवाई अड्डों को 10 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक बंद कर दिया गया है. इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर, भुज, राजकोट, बीकानेर, नांदेड़, हिंडन, अदमपुर, और किशनगढ़ जैसे हवाई अड्डे शामिल हैं. अमृतसर हवाई अड्डे के निदेशक ने पुष्टि की कि 10 मई तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ान संचालित नहीं होगी.

कहां-कितनी उड़ानें रद्द हुईं?

हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंधों के कारण 200 से अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं. इंडिगो ने अकेले 165 उड़ानें रद्द कीं, जबकि स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर ने भी श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, धर्मशाला, चंडीगढ़, जोधपुर, भुज, राजकोट, हिंडन, नांदेड़, अदमपुर, और किशनगढ़ से अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. दिल्ली हवाई अड्डे से 35 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 23 घरेलू प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान शामिल हैं. कतर एयरवेज ने भी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दीं.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब लाहौर में धमाका, आसमान में छाया धुआं-धुआं, सामने आ रही ये जानकारी

स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों पर प्रभाव

पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों—फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूल 8 मई को बंद रहे. तरनतारन में 8 से 11 मई तक, फिरोजपुर में अगले 72 घंटों तक, और फाजिल्का में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 8 मई को लगातार दूसरे दिन बंद रहे. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी स्कूल बंद कर दिए गए. कश्मीर विश्वविद्यालय और क्लस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर ने 10 मई तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं.

24x7 कंट्रोल रूम सक्रिय

बढ़ते तनाव के बीच, बारामूला में प्रशासन ने स्कूलों को अपनी बसें सरकारी डिग्री कॉलेज बारामूला भेजने का आदेश दिया, ताकि आपात स्थिति में वाहनों का उपयोग किया जा सके. यह कदम सीमा पर लगातार 14वीं रात गोलीबारी के बीच उठाया गया है. यह सभी व्यवधान ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों का परिणाम हैं, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए थे. स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र में 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें.

यह खबर भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तानी सीमा में बिना घुसे कैसे पूरा किया 'ऑपरेशन सिंदूर'? यूं किया 90 आंतकियों का सफाया

    follow google newsfollow whatsapp