ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब लाहौर में धमाका, आसमान में छाया धुआं-धुआं, सामने आ रही ये जानकारी

NewsTak

Explosion in Lahore: गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लाहौर शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई देने से दहशत फैल गई. समा टीवी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाल्टन रोड इलाके में कई तेज धमाके सुने गए.

ADVERTISEMENT

Explosion in Lahore
Explosion in Lahore
social share
google news

Explosion in Lahore: गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लाहौर शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई देने से दहशत फैल गई. समा टीवी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाल्टन रोड इलाके में कई तेज धमाके सुने गए.

स्थानीय लोगों ने गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास वाल्टन रोड पर धमाकों की आवाजें सुनीं. धमाकों के बाद लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने धुएं के बादल भी देखे.

पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि वाल्टन एयरपोर्ट के पास एक ड्रोन में विस्फोट हुआ. सूत्रों ने यह भी बताया कि सिस्टम को जाम करके 5 से 6 फीट के एक ड्रोन को मार गिराया गया. धमाकों की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल तुरंत वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा, स्थानीय निवासियों ने लाहौर में असकरी 5 इलाके के पास भी दो जोरदार धमाकों की आवाजें सुनीं. उन्होंने बताया कि नौसेना कॉलेज के पास से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.

फिलहाल, इन धमाकों के कारणों और नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इन घटनाओं ने लाहौर में सुबह-सुबह दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp