बारामती में प्राइवेट जेट क्रैश, अजित पवार समेत 5 की मौत, क्रू के आखिरी शब्द थे - "Oh Sh*t…"
ADVERTISEMENT
Ajit Pawar plane crash: महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश होने से राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. विमान हादसे की शुरुआती जांच में DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
क्रू के आखिरी शब्द: 'Oh Sh*t...'
DGCA के अधिकारियों के मुताबिक, विमान के क्रैश होने से कुछ ही सेकंड पहले क्रू की अंतिम बातचीत रिकॉर्ड हुई है. पायलट के आखिरी शब्द थे, 'Oh Sh*t...'.
इन शब्दों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे पायलट संभाल नहीं पाए और विमान कंट्रोल से बाहर हो गया.
कैसे हुआ हादसा?
यह विमान मुंबई से उड़ान भरकर बारामती पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पायलट ने पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, जो सफल नहीं रही. जब दूसरी बार विमान को रनवे पर उतारने का प्रयास किया गया, तो विमान रनवे के 'थ्रेशोल्ड' (शुरुआती हिस्से) से थोड़ा पहले ही गिर गया. हालांकि, क्रैश एयरपोर्ट की बाउंड्री के अंदर ही हुआ, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में तुरंत भयंकर आग लग गई.
धमाकों से गूंज उठा इलाका
हादसे के वक्त वहां मौजूद किसानों और स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान गिरते ही मलबे में तब्दील हो गया. एक के बाद एक 4 से 5 बड़े विस्फोट हुए, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा. जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते, विमान पूरी तरह जल चुका था.
विमान में कौन-कौन था सवार?
इस दुखद घटना में अजित पवार के साथ चार और लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें कैप्टन सुमित कपूर (पायलट), कैप्टन सांभवी पाठक (को-पायलट), विदिप जाधव (सुरक्षा अधिकारी) और पिंकी माली (फ्लाइट अटेंडेंट) शामिल थीं.
जांच के घेरे में एयरपोर्ट की सुविधाएं
DGCA का कहना है कि बारामती एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक लैंडिंग सहायता प्रणाली (Advanced Landing Aids) उपलब्ध नहीं है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या खराब दृश्यता, रनवे की स्थिति या तकनीकी खराबी हादसे की वजह बनी.
वॉइस रिकॉर्डर सुरक्षित
जांच एजेंसियों ने कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर और अन्य तकनीकी उपकरणों को सुरक्षित कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असली वजह साफ हो पाएगी.
अजित पवार के प्लेन क्रैश का नया Video...एक तरफ झुका विमान फिर खोया कंट्रोल, गिरते ही आग का गोला बना
ADVERTISEMENT

