मौत से कुछ देर पहले ही अजित पवार ने सोशल मीडिया पर किया था ये आखिरी पोस्ट... इस महान शख्सियत को किया था याद

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बारामती में विमान हादसे में निधन. मौत से महज कुछ मिनट पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी संदेश साझा किया था. जानिए किसे याद किया था दादा ने अपने अंतिम पोस्ट में.

अजीत पवार का आखिरी पोस्ट
अजीत पवार का आखिरी पोस्ट

न्यूज तक डेस्क

follow google news

महाराष्ट्र की सियासत का एक बड़ा सूरज आज हमेशा के लिए अस्त हो गया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई. लेकिन इस दर्दनाक खबर के बीच सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर उनके समर्थकों की आंखें नम हैं.

Read more!

आखिरी सफर और पंजाब केसरी को नमन

अजित पवार ने बुधवार सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर अपना आखिरी पोस्ट साझा किया था. यह पोस्ट महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें समर्पित था. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के प्रचारक, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया! उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी."

10 मिनट बाद ही मंजर बदल गया

विडंबना ये है कि जिस पोस्ट में उन्होंने कुर्बानी और देशभक्ति की बात की थी, उसके कुछ ही मिनटों बाद वे खुद एक भीषण हादसे की चपेट में आ गए. कैबिनेट बैठक के बाद बारामती के लिए निकले अजित पवार का विमान रनवे पर उतरते समय धूं-धूं कर जल उठा. डीजीसीए ने पुष्टि की है कि इस विमान में सवार 5 लोगों में महाराष्ट्र के 'दादा' (अजित पवार) भी शामिल थे.

सोशल मीडिया पर अब यही पोस्ट उनकी अंतिम इच्छा और विदाई संदेश की तरह देखा जा रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं कि आखिरी वक्त में भी वे देश और इतिहास के नायकों को याद कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: अजित पवार नहीं रहे: बारामती विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री समेत 5 लोगों की मौत, DGCA ने की पुष्टी

    follow google news