पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद कुलगाम में सेना का बड़ा एक्शन सामने आया है. यहां पर सेना ने टीआरएफ के कमांडर को घेर लिया गया है. कुलगाम के तनमर्ग में टीआरएफ के कमांडर को घेरा गया है और सेना से मुठभेड़ चल रही है. बता दें कि टीआरएफ ने दिल दहला देने वाले पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. पहलगाम में मंगलवार को पिछले कई सालों का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 17 लोग घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
पहले सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
कश्मीर में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी मिली है. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है. वहीं, कुलगाम में भी सेना ने दहशतगर्दों को घेर लिया है. यहां आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी है. जानकारी के मुताबिक यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना ने चारों ओर से घेर लिया है.
ये भी पढ़ें: दहशत में पाकिस्तान, भारत सरकार का बड़ा इशारा- पर्दे के पीछे साजिश करने वालों को जल्द मिलेगा करारा जवाब
CCS की मीटिंग में पहुंचे PM मोदी
पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग शुरू हो गई है. इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल शामिल हैं. अमित शाह जब अपने घर से 7- लोक कल्याण मार्ग के लिए निकल रहे थे, तो उस दौरान उनके हाथ में लाल रंग की फाइल थी. बता दें कि ये मीटिंग 7- लोक कल्याण मार्ग पर हो रही है. पीएम मोदी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT