असम मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने पति की हत्या कर घर में दफनाया, Police थाने पहुंच खुद ही बताई वजह, चौंक जाएंगे आप

असम में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां रहीमा खातून नाम की महिला ने अपने पति सियाल रहमान की हत्या कर लाश को घर में ही दफना दिया. पड़ोसियों के शक और पति के भाई की गुमशुदगी की शिकायत के बाद, रहीमा ने खुद पुलिस के सामने सच्चाई कबूल की.

Assam murder mystry
Assam murder mystry

न्यूज तक

15 Jul 2025 (अपडेटेड: 15 Jul 2025, 01:30 PM)

follow google news

Assam Murder Mystry: असम के गुवाहाटी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही दफनाने की बात कबूल की है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना असम के पांडु लोकालिटी जोगमती नगर की है. 38 साल की रहीमा खातून और उनके पति और 40 साल के सियाल रहमान अपने दो बच्चों के साथ यहां रहते थे. उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे. 

Read more!

पुलिस को दिए बयान में रहीमा ने बताया कि 26 जून की रात उसका पति सियाल रहमान, जो कि नशे की हालत में था उससे झगड़ने लगे. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान रहीमा ने सियाल को धक्का दे दिया. शराब के नशे में होने के कारण सियाल का संतुलन बिगड़ा और वे गिर गया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. रहीमा ने जब उन्हें जगाने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी.

लाश छिपाने की खौफनाक साजिश

पति की मौत से घबराई रहीमा को समझ नहीं आया कि क्या करे. पुलिस में शिकायत करने पर फंसने के डर से उसने एक खौफनाक तरकीब सोची. उसने अपने ही घर के एक कोने में 4 से 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसी रात, 26 जून को सियाल के शव को उसमें दफना दिया. फिर ऊपर से मिट्टी डालकर उसे समतल कर दिया और सामान्य जीवन जीने लगी.

झूठी कहानियां और बढ़ता शक

जब मोहल्ले के लोग और सियाल के जानने वाले उनके बारे में पूछने लगे तो रहीमा ने उन्हें गुमराह करने के लिए अलग-अलग कहानियां सुनाईं. किसी को बताया कि सियाल काम के सिलसिले में केरल चले गए हैं तो किसी और को कहा कि वे बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. एक ही कॉलोनी में दो अलग-अलग बातें सुनकर पड़ोसियों को रहीमा पर शक होने लगा. उन्हें लगने लगा कि रहीमा खातून कुछ छिपा रही हैं.

पति के भाई की शिकायत और रहीमा का सरेंडर

इधर सियाल रहमान के भाई और परिवार वाले लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था. भाभी रहीमा से भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही थी. आखिर में थक-हारकर सियाल के भाई ने 12 जुलाई को जालू कबारी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जैसे ही रहीमा को पुलिस जांच की भनक लगी, 13 जुलाई को वह खुद असम के उसी पुलिस थाने पहुंच गई जहां एफआईआर दर्ज हुई थी. उसने पुलिस के सामने टेबल पर बैठकर कबूल किया कि उसने अपने पति का कत्ल किया है और उनकी लाश उसे पता है. पुलिस शुरुआत में तो हैरान रह गई लेकिन रहीमा की बातों में सच्चाई देखकर उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया.

क्राइम सीन पर खुलासा

पुलिस रहीमा को लेकर उसके घर पहुंची. मजिस्ट्रेट से अनुमति लेने और फॉरेंसिक टीम बुलाने के बाद, पुलिस ने उस जगह की खुदाई शुरू की जहां रहीमा ने बताया था कि उसने शव दफनाया था. 4 से 5 फीट खोदने पर सियाल के कंकाल और कपड़े बरामद हुए जो उन्होंने अपनी मौत के समय पहने थे. सियाल पेशे से स्क्रैप डीलर थे.

इस खुलासे से मोहल्ले में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि एक पत्नी अपने पति को मारकर घर में ही दफना सकती है और फिर सबसे केरल जाने की झूठी कहानी सुनाती रही.

 क्या कोई और भी शामिल है?

पुलिस का कहना है कि यह मुमकिन नहीं है कि 38 साल की एक अकेली महिला इतने गहरे गड्ढे में शव को दफना सके और फिर उसे पूरी तरह से छिपा सके. पुलिस को संदेह है कि इस कार्य में एक या दो अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि क्या रहीमा ने सिर्फ इसलिए हत्या की क्योंकि सियाल उसके साथ मारपीट या झगड़ा करते थे या फिर कहानी कुछ और है.

फिलहाल, रहीमा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस मामले में और अपडेट आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर: बॉयफ्रेंड संग बीवी को पकड़ा, फिर हैवान बन गया पति, कुल्हाड़ी से प्रेमी के कर डाले टुकड़े-टुकड़े

    follow google newsfollow whatsapp