बिहार चुनाव: मदन शाह की भविष्यवाणी हो गई सच, रोते-रोते कहा था तेजस्वी यादव को 25 सीट...

Bihar Election: बिहार विधानसभा 2025 में आरजेडी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई, जैसा मधुबन के नेता मदन शाह ने पहले ही कह दिया था. मदन शाह टिकट न मिलने से नाराज थे और उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली जबकि महागठबंधन को भारी हार झेलनी पड़ी. खासकर आरजेडी के लिए परिणाम बेहद निराशाजनक रहे और पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई. दिलचस्प बात ये है कि मधुबन के आरजेडी बागी नेता मदन शाह ने पहले ही कह दिया था कि आरजेडी 25 सीटों पर ही रुक जाएगी और नतीजे आने के बाद उनकी यह बात सच साबित हो गई.

Read more!

टिकट न मिलने से नाराज हुए थे मदन शाह

चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी में काफी खींचतान देखने को मिली. इसी दौरान मधुबन के मदन शाह टिकट न मिलने से काफी नाराज थे. एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे रोते-बिलखते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे.

वीडियो में मदन शाह ने कहा था कि 2020 में लालू यादव ने उन्हें रांची बुलाकर टिकट देने का वादा किया था. उन्होंने आरजेडी के लिए जमीनी स्तर पर सालों काम किया है. 2020 के चुनाव में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी और कुछ हजार वोटों से हार गए थे. इस बार भी उन्हें भरोसा था कि पार्टी उन्हें टिकट देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

मदन शाह भावुक होते हुए कहते दिखे कि उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन फिर भी टिकट नहीं मिला.

सरकार नहीं बनेगा 

टिकट न मिलने के बाद गुस्से में मदन शाह ने कहा था कि तेजस्वी यादव घमंडी हैं और उनकी इस कार्यशैली की वजह से 'आरजेडी 25 सीटों पर सिमट जाएगी.'

अब जब चुनाव परिणाम आए और आरजेडी सच में 25 सीटों पर रुक गई तो उनका वह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मधुबन सीट का हाल

मधुबन विधानसभा सीट पर बीजेपी के राणा रणधीर सिंह ने जीत दर्ज की. आरजेडी की उम्मीदवार संध्या रानी दूसरे स्थान पर रहीं. इसी सीट से मदन शाह अपने लिए टिकट चाह रहे थे.

राजनीति में नाराजगी आम बात है लेकिन टिकट न मिलने से शुरू हुआ मदन शाह का गुस्सा अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि उनकी कही हुई बात हूबहू सच हो गई.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: प्रशांत किशोर ने इस 7 सीटों पर बिगाड़ दिया खेल, चौंकाने वाले आंकड़े

    follow google news