महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से सियासी हलचल तेज हो गई है. बीएमसी अधिकारियों की एक टीम मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल स्टूडियो में पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि यहीं कामरा ने विवादित शो किया था. बीएमसी के अधिकारी हथौड़े लेकर यहां पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि स्टूडियो पर कार्रवाई हो सकती है.
ADVERTISEMENT
इधर विवाद के बाद हैबिटेट स्टूडियो ने एक बयान जारी कर कहा कि वे फिलहाल स्टूडियो को अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं. स्टूडियो ने स्पष्ट किया कि कलाकार अपने विचारों और प्रस्तुतियों के लिए खुद जिम्मेदार हैं, और वे उनके कंटेंट में सीधे तौर पर शामिल नहीं होते. हालांकि, हाल की घटनाओं के मद्देनजर, वे इस पर पुनर्विचार कर रहे हैं कि कैसे बिना किसी जोखिम के मुक्त अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया जाए.
कामरा का पैरोडी वीडियो से बढ़ा आक्रोश
अपने तीखे व्यंग्य और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर कुणाल कामरा ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर एक पैरोडी तैयार की थी, जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. यह वीडियो शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरा, जिससे नाराज शिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उद्धव ठाकरे ने कहा- इसमें गलत क्या है?
इधर इस पूरे मामले पर उद्धव ठाकरे ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि इसमें गलत क्या है? मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने कुछ गलत कहा है. गद्दारों को गद्दार कहना ये किसी पर हमला करने की बात नहीं है.
स्टूडियो में तोड़फोड़, पुलिस में शिकायत दर्ज
वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क उठे. मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की. उनका दावा था कि इसी जगह पर विवादित वीडियो शूट किया गया था.
इस विवाद के चलते MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत शिंदे गुट के विधायक मुराजी पटेल ने दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें:
Kunal Kamra Controversy: कौन हैं कॉमेडियन कुणाल कामरा जिनके एक सटायर ने मचाया बवाल, भड़के शिवसैनिकों ने जमकर की तोड़फोड़
एकनाथ शिंदे को कुणाल कामरा ने ऐसा क्या कह दिया कि गुस्से से आगबबूला हुए शिवसैनिक, मचा बवाल
ADVERTISEMENT