गर्लफ्रेंड का फोन मिला बिजी तो आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली? वीडियो हो रहा वायरल

Viral Love Story: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि गर्लफ्रेंड का फोन बिजी होने पर नाराज आशिक ने बिजली के खंभे पर चढ़कर पूरे गांव की बिजली काट दी.

Boyfriend cuts power after girlfriend phone busy viral video
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अतरंगी वीडियो(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

NewsTak

• 06:18 PM • 02 Sep 2025

follow google news

सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग में आए दिन आपको कुछ ना कुछ अतरंगी वीडियो-फोटो देखने को मिल ही जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपने प्यार ने नस काटने की कहानी तो कई बार सुनी होगी, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है क्योंकि अबकी बार आशिक ने पूरे गांव की बिजली काट दी है.

Read more!

बताया जा रहा है कि शख्स ने जब अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया तो उसका फोन बिजी आ रहा था. इससे परेशान होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तार काटकर पूरे गांव की ही बिजली गुल कर दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर अतरंगी कमेंट्स भी कर रहे है.

वायरल वीडियो में क्या-कुछ है?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में एक बड़ा सा प्लायर है. साथ ही वह बिजली के खंभे पर खड़ा है और उसके चारों ओर तार है. वीडियो में वह स्पष्ट तौर पर तार काटते हुए नजर आ रहा है, जिससे की पूरे इलाके की बिजली ही गुल हो जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tv1indialive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है कि गर्लफ्रेंड का फोन बिजी होने से नाराज प्रेमी ने उसके गांव की बिजली काट दी.

फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स दे रहे है. न्यूज तक ने जब इसकी पड़ताल की तो इसमें एक नया एंगल सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह कोई प्रेम प्रसंग का मामला नहीं है बल्कि यह शख्स लाइन-मैन है और अपना काम कर रहा था. लेकिन न्यूज तक किसी भी दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर दे रहे यूजर्स दे रहे अतरंगी कमेंट्स 

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स एक से एक अतरंगी कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट किया कि प्यार में पागल आशिक तो बहुत देखें , लेकिन ऐसा पागल आशिक पहली बार देखा है. एक यूजर ने लिखा कि आशिक प्यार में नस कटता है, इसने तो पूरे गांव की ही नस काट दी. एक और यूजर ने कहा कि अमेरिका क्या कहता था...अब हम कहते है कि क्या है तू.  

यह खबर भी पढ़ें: 23 साल के लड़के को 83 साल की महिला से हुआ प्यार, 60 साल के फासले वाली ये अनोखी जोड़ी इंटरनेट पर हो रही वायरल

    follow google news