23 साल के लड़के को 83 साल की महिला से हुआ प्यार, 60 साल के फासले वाली ये अनोखी जोड़ी इंटरनेट पर हो रही वायरल

न्यूज तक

जापान में एक 23 साल के युवक कोफु और 83 साल की महिला आइको की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. दोनों के बीच 60 साल का उम्र का फासला होने के बावजूद, उन्होंने अपने प्यार को स्वीकार किया और अब दोनों के परिवार भी इस रिश्ते का समर्थन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

60 साल के फासले के बाद भी हुआ प्यार
60 साल के फासले के बाद भी हुआ प्यार
social share
google news

हमने अकसर ही फिल्मों में ये कहते सुना ही प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और प्यार की कोई सीमा नहीं होती. इसी कहावत को जापान के 23 साल के कोफु और 83 साल की आइको ने सच साबित कर दिया है. 

दरअसल जापान से एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है. ये प्रेम कहानी इतनी अजब गजब है कि सोशल मीडिया पर इस वायरल कपल को देख लोग दंग हो रहे हैं. यहां एक 23 साल के युवक कोफु (Kofu) 83 साल की ‘दादी’ आइको (Aiko) के साथ रिश्ते में हैं. यानी लड़के से उसकी लगभग 60 साल बड़ी हैं. 

60 साल की एज डिफ्रेस वाला ये कपल पिछले छह महीनों से रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की.

यह भी पढ़ें...

कपल की उम्र में 60 साल का फासला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट की मानों तो 83 साल की आइको से कोफु की मुलाकात उस वक्त हुई, जब वह अपनी क्लासमेट के घर गए थे. 

आइको 23 साल के कोफू के दोस्त की दादी हैं. इस लवस्टोरी की मजेदार बात ये है कि दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था, हालांकि दोनों के उम्र के बीच 60 साल का फासला होने की वजह से दोनों ने अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कीं.

लव स्टोरी में आया ट्विस्ट 

हालांकि इस प्रेम कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब आइको की पोती ने अचानक डिजनीलैंड जाने का प्लान कैंसल कर दिया. इस प्लैन के कैंसल होने के बाद कोफु और आइको को अकेले डिजनीलैंड जाना पड़ा. जहां सिंड्रेला कैसल के सामने कोफु ने आइको को अपने दिल की बात कहते हुए प्रपोज कर दिया.

रातों-रात हो गए वायरल

इस 60 साल के फासले वाले इस कपल ने हाल ही में एक इंटरव्यू देकर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. यह इंटरव्यू भी देखते ही देखते वायरल हो गया और ये प्रेमी जोड़ा रातों-रात मशहूर हो गया. 

23 साल के कोफु का कहना है कि वो जब भी आइको का चेहरा देखता है उस दिन बन जाता है, वहीं आइको ने कहा कि उसे अपने कोफु के लिए खाना बनाना काफी पसंद है. वह हंसते हुए कहती हैं, रात को सोने से पहले कोफु उनके दांत भी ब्रश कराते हैं.

परिवार का सपोर्ट

इस लव स्टोरी की खास बात ये है कि कोफु के घरवालों भी इस रिश्ते के लिए मान चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस जोड़े को दोनों के परिवार का पूरा सपोर्ट हासिल है. आइको इस रिश्ते में आने से पहले दो बार शादी कर चुकी हैं, जिससे उन्हें एक बेटा-बेटी और पांच पोते-पोतियां हैं. वहीं, 23 साल का कोफु वर्तमान में ग्रैजुएशन पूरा करने वाले हैं, और एक क्रिएटिव कंपनी में इंटर्न हैं.

ये भी पढ़ें: SCO Summit में बातचीत करते दिखे पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग, तस्वीरों में दिखी नए वर्ल्ड ऑर्डर की झलक

    follow on google news