Charchit Chehra: 50 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना को जो अब मिल रहा है, शायद उन्हें दशकों से यही चाहिए था और इसके पीछे फिल्म धुरंधर और उनका किरदार है. हर जगह जितनी चर्चा फिल्म और फिल्म के लीड हीरो की नहीं हो रही उससे कही ज्यादा अक्षय खन्ना की हो रही है. चंद मिनट की अक्षय की एंट्री बॉक्स आफिस पर वो धमाका कर गई, जो 1997 से अब तक उनकी दर्जनों फिल्म नहीं कर सकी. रेगिस्तान में काले कुरते पायजामे, काले चश्मे और गैंगस्टर वाले एटिट्यूड के साथ अक्षय का अंदाज जबरदस्त वायरल है. इस सीन की वजह से बहरीन के रैप ट्रैक FA9LA की लोकप्रियता भी रातों-रात बढ़ गई और फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही उनके रहमान डकैत वाले कैरेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अक्षय खन्ना ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर फिल्में तो खूब की लेकिन कामयाबी उन्हें लीड एक्टर के तौर पर नहीं साइड रोल में आने के बाद मिल रही है. लीजेंडरी एक्टर विनोद खन्ना के बेटे होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्यार नहीं मिल सका जो वो चाहते थे. ये प्यार पर्सनल लाइफ से भी नदारद रहा. एश्वर्या और करिश्मा कपूर से नाम जुड़ने के बाद भी उनका रिश्ता कभी मुकाम तक नहीं पहुंच सका.
चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में आज जानेंगे क्या है उनके शादी के किस्से जिसमें करिश्मा की मां बबिता और सलमान खान बने विलेन, क्यों अब तक शादी नहीं कर सकें अक्षय खन्ना और कैसा रहा उनके करियर का ग्राफ...
अक्षय खन्ना ने कभी नहीं मानी हार
अक्षय खन्ना इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम बन चुके है, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत ही नहीं. शांत स्वभाव, जबरदस्त एक्टिंग और जीरो शो-ऑफ वाला एटिट्यूड उन्हें सबसे अलग बनाती है. 1997 की हिमालय पुत्र से शुरू हुआ सफर भले ही फ्लॉप से हुआ हो, लेकिन अक्षय ने कभी हार नहीं मानी. बॉर्डर में उन्होंने अपने टैलेंट से सबको चुप करा दिया और इस मूवी ने जबरदस्त कमाई की साथ ही अक्षय खन्ना के परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई.
आज के दौर में अक्षय लवर बॉय के दौर से बाहर आ गए हैं और उन्होंने छावा और धुरंधर जैसी फिल्मों में अपने रोल को लेकर चर्चा में हैं. अक्षय खन्ना से पहले सिनेमा इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं, जो 90 के दशक में हीरो बनकर स्क्रीन पर चमके लेकिन, बाद में उनका करियर डगमगाने लगा तो उन्होंने विलेन का रोल निभाकर एक बार फिर से किस्मत को चमका ली. ऐसे में लोग उनके कमबैक की तुलना बॉबी देओल से कर रहे हैं, जिन्होंने एनिमल में अपने रोल के साथ कुछ ऐसा ही किया था.
करियर के शुरुआत में ही झेलनी पड़ी कई फ्लॉप्स
अक्षय खन्ना हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना के बेटे हैं. लेकिन स्टारकिड होने के बावजूद न तो उन्होंने कभी इस बात का घमंड किया और न ही कभी खुद को प्रमोट किया. लगातार अपनी मेहनत से उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया. अक्षय को करियर की शुरूआत में ही लगातार कई फ्लॉप्स झेलनी पड़ीं जिनमें मोहब्बत, भाई-भाई, डोली सजा के रखना और कुदरत शामिल हैं. धीरे-धीरे उनका चार्म फीका पड़ने लगा और ऊपर से कम उम्र में गंजापन उनकी सबसे बड़ी चिंता बन गया, जिनसे उनका कॉन्फिडेंस टूट गया. वे कैमरे से दूर रहने लगे, फिल्में मिलना कम हो गईं और जो मिलीं उनमें ज्यादातर सपोर्टिंग रोल थे. अक्षय खुद भी मानते हैं अगर उन्होंने थोड़ा-बहुत प्रमोशन किया होता, खुद को PR के जरिए ब्रांड बनाया होता, तो शायद कहानी कुछ और होती.
2022 में अक्षय की हुई जबरदस्त वापसी
2022 में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 से अक्षय खन्ना ने धमाकेदार वापसी की. अपने दमदार डायलॉग, कमाल की बॉडी लैंग्वेज और जबरदस्त स्क्रीन शेयर से अक्षय खन्ना ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहे और दृश्यम 2 उनके करियर की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. 3 साल बाद यानी 2025 के शुरुआत में उन्हें विक्की कौशल की फिल्म छावा' में देखा गया. ये मूवी उनके लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. औरंगजेब के इंटेंस रोल से अक्षय खन्ना के एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ हुई और विलेन के रोल में वो छा गए. उन्होंने अपने कैरेक्टर को इतने शिद्दत से निभाया कि ऑडियंस के लिए उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया. फाइनली छावा से अक्षय खन्ना को वही पॉपुलैरिटी मिली जिसके वो हकदार हैं. ये शायद अक्षय का कम बैक था जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक था.
फिर अब साल के आखिर में आई धुरंधर जिसमें वो आते ही छा गए. रेगिस्तान, तूफानी हवा, ब्लैक सनग्लास और अक्षय का इंटेंस लुक, फिल्म में शायद ही इतनी बात रणवीर सिंह की हो रही हो जितनी अक्षय की हो रही है. उनकी एंट्री ने बहरीन के रैप ट्रैक FA9LA को रातों-रात सुपरहिट बना दिया. अक्षय के साथ ये रैप ट्रैक भी ट्रेंड में आ गया.
ऐश्वर्या और करिश्मा से जुड़ा था अक्षय का नाम
जितनी चर्चा अक्षय की फिल्मों की रही, उससे ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ की भी थी. अक्षय ने अभी तक शादी ही नहीं की लेकिन 90s और 2000s के गॉसिप कॉलम्स आज भी उनकी लव स्टोरीज की सुर्खियों से भरे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षय की लाइफ में ट्विस्ट और टर्न्स किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रहे. 'आ अब लौट चलें' और 'ताल' जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान अक्षय और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के इतने करीब आए कि मानों लगभग सबको समझ आ चुका था कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. अमेरिका में शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कैमिस्ट्री बढ़िया बन गई. मीडिया में भी अफवाहों का तड़का लग गया और लोगों को लगा कि बॉलीवुड का एक नया कपल बन चुका है.
करीब एक साल तक रिश्ता चला भी लेकिन फिर कहानी में एंट्री हुई सलमान खान की. जैसे ही ऐश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम साइन की, उनके जीवन की दिशा बदल गई. उन्होंने धीरे-धीरे अक्षय से दूरी बनानी शुरू कर दी और अक्षय की लव स्टोरी पर फुल स्टॉप लग गया. ऐश्वर्या के बाद अक्षय का नाम करिश्मा कपूर से जुड़ा और बात सिर्फ दोनों को लेकर चर्चा तक सीमित नहीं रही आगे बढ़ी.
मामला इतना आगे बढ़ गया कि रणधीर कपूर खुद रिश्ता लेकर विनोद खन्ना के घर गए. बॉलीवुड का ये क्लासिक गठजोड़ बनने ही वाला था लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब करिश्मा कपूर की मां बबिता कपूर ने शादी से इनकार कर दिया. उस वक्त करिश्मा का करियर पीक पर था और बबिता चाहती थीं कि करिश्मा अभी शादी के बजाय अपने काम पर फोकस करें. अगर उस वक्त बबिता पीछे हट जातीं, तो आज करिश्मा कपूर अक्षय खन्ना की पत्नी होतीं पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
शादी ना करने को लेकर अक्षय ने भी दिया था जवाब
अक्षय ने अभी तक शादी नही की है. एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने शादी ना करने के राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक एक रिश्ते में रहना स्वाभाविक लगता है लेकिन मुझे नहीं लगता. मुझे लगता है कि जब मन करें एक रिलेशनशिप से दूसरी में जाने की आजादी होनी चाहिए. एक्टर का मानना है कि दो लोगों को रिश्ते में तभी तक रहना चाहिए जब तक दोनों खुश हों. उसके बाद उन्हें अलग होने की आजादी होनी चाहिए और अलग होने के लिए तलाक ही आखिरी रास्ता हो, ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि दोनों को अलग होकर भी खुशी मिलनी चाहिए. इसी के साथ अक्षय ने कहा था कि मुझे बच्चे पसंद नहीं हैं इसलिए मैंने आज तक शादी नहीं की. साथ ही अक्षय कहते हैं, मैं कभी शादी नहीं करना चाहता हूं मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है.
अक्षय की नेटवर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना के पास मुंबई के तीन सबसे महंगे और पॉश इलाकों जुहू, मालाबार हिल और ताड़देव में शानदार प्रॉपर्टीज हैं. उनकी कुल रियल एस्टेट की कीमत ₹100 करोड़ से भी ज्यादा मानी जाती है. कुल प्रॉपर्टी 167 करोड़ से भी ज्यादा है और उनकी फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर धमाके कर रही उसे देख कर लगता है कि ये आंकड़ा और बढ़ने वाला है. फिलहाल धुरंधर को लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: Charchit Chehra: बिग बॉस का खिताब गौरव ने जीता पर आकांक्षा की क्यों हो रही इतनी चर्चा?
ADVERTISEMENT

