डायरेक्टर अदित्य धार ने अक्षय खन्ना, संजय दत्त और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स के साथ मिलकर धुरंधर मूवी बनाई हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए धमाके कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. इन सबमें सबसे ज्यादा बात अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री और उनके डांस की हो रही है, जिसमें वे ब्लैक पठानी सूट, ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक शेड्स में दिख रहे है. उनकी एंट्री इतनी जबरदस्त कि लोगों ने साथ चलते रणवीर सिंह को भी इग्नोर कर दिया. धुरंधर को लोग अक्षय खन्ना का कमबैक बता रहे हैं और उनकी इसी एंट्री से रातों-रात Fa9la गाना वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
अगर पिछले एक हफ्ते में आपने सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम स्क्रॉल किया है, तो आपने अक्षय खन्ना का धुरंधर में वो एंट्री शॉट और उसके पीछे बजता एक मेटैलिक, गल्फ-फ्लेवर वाला बीट जरूर सुन चुके होंगे. ये बीट इस वक्त लगातार लोगों की प्लेलिस्ट में लूप में चल रहा है, जिसे गाया है हुसम असीम उर्फ Flipperachi ने, जिनके सोशल मीडिया भारतीय लोगों के का कमेंट से भर चुका है.
चर्चित चेहरा के इस खास एपसिोड में आज जानेंगे कौन हैं हुसम असीम जो भारतीयों के बीच रातों-रात छा गए, क्या है हुसम की कहानी, जिनके एक गाने ने अक्षय का करियर फिर से ट्रैक पर ला दिया और क्या है धुरंधर में रहमान डकैत यानी अक्षय का कमबैक वाला रोल.
कौन है रहमान डकैत?
अक्सर फिल्मों में कुछ सीन ऐसे होते हैं जो पर्दे पर आते ही पूरे थिएटर को हिला देते हैं और फिर कुछ गाने ऐसे होते हैं जो उस सीन को हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं. धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना का एंट्री सीन ऐसा ही एक सीन है, जो आजकल पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है. अक्षय खन्ना जो फिल्म में रहमान डकैत यानी एक पाकिस्तानी क्राइम लॉर्ड का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जब वो अपनी गाड़ी से उतरते हैं, तब कैमरा धीरे-धीरे ऊपर उठता है और उसी वक्त Fa9la का दमदार बीट गूंजता है. मूवी में उस वक्त अंदर एक छोटा सा इवेंट चल रहा है, जहां ट्रेडिशनल डांस हो रहा है. अक्षय खन्ना बड़े स्टाइल में एक-एक को सलाम करते हुए अंदर घुसते हैं. एक पल के लिए वो खुद भी डांस में शामिल हो जाते हैं. इतनी खतरनाक पर्सनैलिटी के साथ इतनी कैज़ुअल मस्ती और फ्रेम में रणवीर सिंह की मौजूदगी भी इसे और मसालेदार बनाती है.
अक्षय खन्ना और Fa9la की खूब हो रही तारीफ
2023 में एनिमल में बॉबी देओल के लिए Jamal Kudu एंट्री एंथम बन गया था. ग्लास सिर पर रखकर ईरानी डांस करने वाला उनका सीन आज भी ट्रेंड में रहता है. ठीक वैसा ही जादू इस बार अक्षय खन्ना और Fa9la ने कर दिखाया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने Fa9la और अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. साफ है कि लोग सिर्फ अक्षय खन्ना के एंट्री की बात नहीं कर रहे, बल्कि ये भी मान रहे हैं कि इस सीन की जान Flipperachi का गाना है.
बहरीन-मोरक्कन मूल के आर्टिस्ट हुसम असीन उर्फ Flipperachi, जिनका गाना धुरंधर के साथ लोगों की प्लेलिस्ट में भी धूम मचा रहा है. ये एक ऐसी बीट है जो भारतीय कानों में बिल्कुल नई है. Fa9la को सुन पूरा भारत झूम रहा है, जिसे Flipperachi ने आवाज देकर और भी बेहतरीन बना दिया है.
भारत को मिला नया आर्टिस्ट?
कहा तो यहां तक जा रहा है कि धुरंधर के जरिए भारत ने एक नए आर्टिस्ट को खोज लिया है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में बॉलीवुड भी ऐसे म्यूजिक को और ज्यादा अपनाएगा. Fa9la सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक वाइब है जिसने अक्षय खन्ना को एक नए तरह का विलेन-स्वैग दिया और फ्लिपराची को भारतीयों का प्यार मिल रहा है. धुरंधर अभी सिनेमाघरों में है, लेकिन Fa9la पहले ही लोगों के फोन, कार स्पीकर, इंस्टाग्राम रील और जिम प्लेलिस्ट में जगह बना चुका है. अगर अभी तक आपने इसे दो-तीन बार लूप पर नहीं सुन लिया है तो आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. ये ऐसा ट्रैक है जो आपके कंधे खुद-ब-खुद हिलवा देता है, चाहे आप कितने ही नॉन-डांसर क्यों न हों. रोमांटिक मेलोडी को साइड में धकेलकर Fa9la इस वक्त भारत का ताजा इंटरनेट शोस्टॉपर के साथ एडिक्टिव भी बन गया है.
क्या है Fa9la?
Fa9la यानी जिस ट्रैक की बात हो रही है उसका मतलब होता है मस्ती का टाइम या फन पार्टी. और सच कहें तो अक्षय खन्ना इस सीन में जिस तरह के विलेन दिखते हैं, उस पर ये गाना एकदम फिट बैठता है. पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एक नई परंपरा बनी है विलेन या हीरो की एंट्री को एक खास गाने के जरिए यादगार बनाना, अब इस पर अक्षय भी व्यूअर्स की एक्सपेक्टेशन पर खरे उतर रहे हैं.
कौन हैं Flipperachi?
बहरीन से आने वाले Flipperachi को आज खाड़ी देशों के सबसे बड़े हिप-हॉप कलाकारों में गिना जाता है. बहरीन-मोरक्कन मूल के Flipperachi का म्यूजिक अरब की ट्रेडिशनल और मॉडर्न हिप-हॉप बीट्स का तगड़ा मिक्स-अप है. बात Flipperachi के करियर की करें तो म्यूजिक से उनकी दोस्ती तब शुरू हुई जब वो सिर्फ 12 साल के थे, इसी दौरान उन्होंने रैप की बारीकियां सीखीं और 2003 में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रख दिया.
2008 में Outlaw Productions से जुड़ने के बाद उनका सफर और मजबूत हुआ और 2014 में उन्होंने अपना पहला एल्बम Straight Out Of 2Seas रिलीज किया, जिसका एक गाना We So Fly हिट साबित हुआ. फिर आया 2016 का उनका कोलैबोरेटिव एल्बम 9ARAT, जिसने iTunes चार्ट पर टॉप पोजिशन हासिल की. यही नहीं Flipperachi ने 2024 में Bahraini Artist of the Year का अवॉर्ड भी जीता.
Flipperachi के Fa9la ने लोगों पर छोड़ी गहरी छाप
Flipperachi के कुछ खास फेमस ट्रैक हैं जेसै Shoofha, Nayda और Enty Jameela. अरब दुनिया में रैप करना पहले आसान नहीं था. Flipperachi ने अपने करियर में खुद को साबित करके दिखाया. रेड हाउस हिप-हॉप फेस्टिवल से लेकर Formula One जैसे बड़े स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें मजबूत फैनबेस दिलाया. धीरे-धीरे उन्होंने शैकिल ओ’नील, शैगी और The Game जैसे इंटरनेशनल नामों के साथ भी कोलैब किया जो खुद में बड़ी उपलब्धि है.
भले ही फ्लिपराची खुद लंबे समय से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हों लेकिन भारत में उन्हें रातों-रात पहचान दिलाई धुरंधर के गाने Fa9la ने. इस गाने में ऐसी एनर्जी है कि चाहे आप चाहें या न चाहें, खुद-ब-खुद आप इसे एंजॉय करने लगते हैं. करीब 2.73 मिलियन स्ट्रीम्स के साथ स्पॉटिफाई पर यह उनका सबसे ज्यादा सुना गया गाना बन चुका है. भारत के फैंस अब इस गाने को रुकने नहीं दे रहे. Flipperachi के स्पॉटिफाई पर 1,86,900 से भी ज्यादा मंथली लिस्नर्स हैं जिनमें अब एक बड़ी संख्या भारत से जुड़ चुकी है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

