Charchit Chehra: सामंथा ने राज को बनाया अपना नया जीवन साथी, भूत शुद्धि की परंपरा के बाद एक-दूसरे के हुए!

Charchit Chehra: सामंथा प्रभु ने नागा चैतन्य से रिश्ता टूटने के 4 साल बाद अब उनके जिंदगी में फिर एक बार नए प्यार की एंट्री हो गई है. सामंथा ने 1 दिसंबर को गुपचुप तरीके से राज निदिमोरू से शादी रचा लिया है और इसकी तस्वीरें भी उन्होंने खुद शेयर की है. लेकिन उनके शादी के इस पोस्ट के बीच उन दोनों के एक्स की खूब चर्चाएं होने लगी है. चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में जानिए पूरी कहानी.

Samantha Ruth Prabhu wedding
सामंथा प्रभु ने राज संग रचाई शादी

कीर्ति राजोरा

follow google news

Charchit Chehra: साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु जिन्होंने बॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरा हैं, उन्हें एक नया जीवन साथी मिल गया है. नागा चैतन्य से रिश्ता टूटने के 4 साल बाद सामंथा की जिंदगी में प्यार की एंट्री नए अंदाज में हुई और बात शादी तक पहुंच गई. शादी के मुकाम तक पहुंची सामंथा की इस लव स्टोरी के हीरो राज निदिमोरू हैं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हैं और वायरल है सामंथा और राज की लव स्टोरी भी, जिसे उन्होंने छिपाया नहीं जगजाहिर किया. लेकिन शादी जिस अंदाज में की वो भी उसकी तो किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी. तलाक के बाद बुरे दौर से गुजरीं सामंथा की जिंदगी को खुशियों से भरता देख फैंस खुश हैं.

Read more!

सामंथा और राज की ये जोड़ी रोमांटिक कपल से ज्यादा अपनी प्रोफेशनल पार्टनरशिप और क्रिएटिव केमिस्ट्री के चलते जबरदस्त चर्चा में रही, जहां एक तरफ समंथा अपने एक्टिंग से जान फूंक देती हैं, वहीं राज अपने डायरेक्शन और स्क्रिप्ट से कहानी को अलग मोड़ देते हैं. अब सामंथा की शादी के बाद एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसमें वो दुखी नजर आ रहे हैं और इसके कई मायने मतलब निकाले जा रहे हैं. 

चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला, क्यों सामंथा के पहले पति की फिर हो रही इतनी चर्चा, क्या है सामंथा और राज की लव स्टोरी, कौन हैं राज निदिमोरू और क्यों राज की पत्नी सोशल मीडिया पर क्या दे रही हैं इशारे...

भूत शुद्धि परंपरा से की गुपचुप शादी

सामंथा ने दूसरी शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. शादी की इन तस्वीरों को खुद सामंथा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. तलाक के बाद बुरे दौर से गुजरीं सामंथा की जिंदगी को खुशियों से भरता देख फैंस खुश हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी काफी धूमधाम से की थी. नागा संग उन्होंने क्रिश्चियन और ट्रैडिशनल वेडिंग की थी लेकिन अब सामंथा ने राज संग गुपचुप सिंपल वेडिंग करने का फैसला लिया. कपल की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 1 दिसंबर की सुबह कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में लिंगा भैरवी मंदिर में प्राचीन योगिक परंपरा से भूत शुद्धि करके हुई. यह एक खास प्रक्रिया है, जिसमें शादी करने वाले कपल के बीच ऐसा गहरा रिश्ता बनाया जाता है जो सिर्फ सोच, भावनाओं या शरीर तक सीमित न होकर शरीर के पांचों तत्वों के स्तर पर जुड़ता है, जिसमें देवी की कृपा होती है.

वायरल हो रहा दोनों के एक्स का पोस्ट

सामंथा और राज की शादी के बीच उनके पहले पति नागा चैतन्या का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है, जिसमें वो उदास नजर आ रहे हैं. वैसे तो यह धूता वेब सीरीज का है, पर इस पर आए कॉमेंट्स सामंथा से जुड़े हुए हैं. कुछ यूजर्स चुटकी भी ले रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा क्या टाइमिंग है, दूसरे ने लिखा सैम ने राज से शादी कर ली है, एक ने कहा आपने हीरो खो दिया है. 

सामंथा और राज की शादी की तस्वीरें सामने आने से कुछ घंटे पहले राज की एक्स वाइफ श्यामली डे ने भी एक क्रिपटिक पोस्ट की जिसमें उन्होंने माइकल ब्रुक्स के एक क्वोट लिखा Desperate People Do Desperate Things. श्यामली की इस पोस्ट को राज और सामंथा की शादी पर तंज के तौर पर देखा गया. श्यामली ने कुछ महीने पहले ऐसा ही एक क्रिपटिक पोस्ट किया था, जब सामंथा और राज की तस्वीरें डेटरोइट से वायरल हुईं.

पहले ही वायरल हुई थी दोनों की तस्वीरें

राज निदिमोरू उस हिट डायरेक्टर-राइटर जोड़ी का हिस्सा हैं जिन्हें हम राज और डीके के नाम से जानते हैं, द फैमिली मैन, गन्स एंड गुलाब्स, और फर्जी जैसी सीरीज इन्होंने बनाई हैं. दूसरी तरफ सामंथा हैं जो टैलेंट की पावरहाउस, जिन्होंने साउथ से लेकर हिंदी वेब सीरीज तक अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है. दोनों को लेकर चर्चा सोशल मीडिया और खबरों में इस साल की शुरूआत से ही बनने लगी थी. कभी एक दूसरे का हाथ थामे, कभी कंधे पर सिर रखे और कभी खेल के मैदान में एक दूसरे को निहारते हुए दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद ये अटकले लगनी शुरू हुईं. इसके बाद दोनों को एक साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया था.

2021 में टूटा था सामंथा और नागा का रिश्ता

सामंथा ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी. 2009 में फिल्म ये माया चेसावे की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने डेट करना शुरू किया था और 7 साल बाद दोनों ने गोवा में क्रिश्चियन और साउथ इंडियन वेडिंग की थी. साल 2021 में दोनों ने एक दूसरे अलग होने का फैसला ले लिया. कहते हैं कि तलाक के बाद सामंथा ने अपनी पहली फिल्म के इनिशियल्स का टैटू भी अपर बैक से रिमूव कर दिया. इसके बाद सामंथा ने कभी अपने और नागा चैतन्य के तलाक पर कभी बात नहीं की. 

वहीं चैतन्य ने पिछले साल एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली लेकिन इधर सामंथा बीमारी से लड़ाई लड़ रही थीं. उन्हें मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी हो गई, जिसमें इम्यून सिस्टम खुद के टिश्यू को नुकसान पहुंचाने लगता है. तलाक के एक साल बाद 2022 में सामंथा को मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की सर्विस लॉन्च पर बुलाया गया, जहां उन्हें बताया कि मेंटल हेल्थ खराब रहने के दौरान उन्हें मरने तक के भी ख्याल आते थे.

अचानक पलटी थी सामंथा की किस्मत

28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में जन्मी सामंथा की मां तेलुगू और पिता मलयाली हैं. इनकी परवरिश दो बड़े भाईयों जोनथ और डेविड के साथ चेन्नई में हुई. सामंथा ने बी. कॉम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. सामंथा ने एक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से बात करते समय खुलासा किया था कि उनके माता-पिता के पास उनकी हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं थे. कभी स्ट्रगल करने वाली सामंथा रुथ प्रभु आज साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो अपना चार्म हिंदी सिनेमा में भी दिखा चुकी हैं. 

साल 2010 में सामंथा ने तेलुगू फिल्म ये माया चेसव से अपना डेब्यू किया था. इसी फिल्म से उनकी जिंदगी पलट गई, फिल्म हिट रही और सामंथा भी रातों रात स्टार बन गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सामंथा आज एक कामयाब एक्ट्रेस हैं और इंडिपेंडेट भी लेकिन उनके लिए हालात हमेशा से ऐसे नहीं थे. एक वो दौर भी था जब एक्ट्रेस के पास उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए भी पैसा नहीं था, कई महीनों तक एक टाइम खाना खाया बहुत कुछ सहा. इन सब चीजों से निकलकर उन्होंने कामयाबी के इस मुकाम को छूआ है.

अपने काम के लिए मशहूर है राज

राज के बारे में बात करें तो आंध्र प्रदेश के तिरूपति में जन्मे राज निदिमोरु ने SVU कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद वो अमेरिका चले गए. यहीं उनकी मुलाकात कृष्णा दासराकोथपल्ली यानी DK से हुई. दोनों ने साथ मिलकर टेक करियर छोड़कर फिल्मेकिंग की तरफ रूख किया. आज दोनों की जोड़ी अपनी फिल्मेकिंग के लिए मशहूर हैं... दोनों ने 2002 में एक शॉर्ट फिल्म शादी बनाने के साथ काम शुरू किया था. उनका साथ में पॉपुलर शो द फैमिली मैन है. राज ने सबसे पहले मनोज बाजपेयी के साथ द फैमिली मैन बनाई, जो सुपरहिट थी. इसका दूसरी सीजन भी ब्लॉकबस्टर रहा. इसमें सामंथा भी नजर आई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई. राज ने वरुण धवन और सामंथा के साथ सिटाडेल हनी बनी बनाई, ये भी दर्शकों ने खासा पसंद की थी. सीरीज के अलावा राज फिल्मों में भी एक्टिव हैं.

यहां देखें इस खबर का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: Charchit Chehra: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने उठाया बड़ा कदम, खूब हो रही चर्चा!

    follow google news