BMC chunav 2026: महाराष्ट्र की राजनीति में BMC चुनावों को लेकर हलचल तेज है. इस क्रम में यहां रविवार काे कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने एक बार फिर साथ आने का फैसला किया है. इस घोषणा के बाद कई दिनों से चली आ रही अटकलें खत्म को गई हैं. गठबंधन का ऐलान रविवार को कांग्रेस मुख्यालय, तिलक भवन में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के प्रदेश उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.
ADVERTISEMENT
दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच कई राउंड की मीटिंग के बाद सीटों को फाइनल कर ली है. गठबंधन के मुताबिक प्रकाश अंबेडकर की पार्टी VBA 227 में से 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस बाकी 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
25 साल बाद फिर पुराने साथी आए साथ
आपको बता दें कि कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर का साथ नया नहीं है. इससे पहले 1998 के लोकसभा चुनाव और 1999 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भी दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, पिछले 25 वर्षों से दोनों के बीच कोई औपचारिक गठबंधन नहीं हो पाया था. बीच में कई बार कोशिश हुई थी लेकिन अब जाकर सफलता मिली है.
यहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो
सीटों का खेल नहीं यह विचारों का मेल है
कांग्रेस ने साफ किया कि ये गठबंधन सीटों का खेल नहीं बल्कि विचारों का मेल है. पार्टी ने नेता का कहना है कि बीजेपी की नीतियों और उनके काम करने के तरीके के खिलाफ एक मजबूत वैचारिक मोर्चे की जरूरत है. मुंबई की 227 सीटों में से कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, उससे ज्यादा महत्व इस बात को दिया जा रहा है कि दोनों दल एक ही विजन के साथ जनता के बीच जाएंगे.
कब हैं चुनाव?
देश की सबसे अमीर महानगरपालिका मानी जाने वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी. वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 3 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद चुनाव 15 जनवरी 2026 को वोटिंग की जाएगी और 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: BMC चुनाव के लिए महायुती में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, NCP को लेकर सस्पेंस बरकरार
ADVERTISEMENT

