BMC चुनाव के लिए महायुती में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, NCP को लेकर सस्पेंस बरकरार

महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव से पहले महायुती में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. एनसीपी को लेकर अभी सस्पेंस है. 15 जनवरी को मतदान होगा और योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता प्रचार करेंगे.

BMC Election
BMC Election
social share
google news

BMC Election: महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर महायुती गठबंधन पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आ रहा है. गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर शुरुआती सहमति बन चुकी है.

बीजेपी-शिवसेना के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

सूत्रों के मुताबिक, BMC की कुल 227 सीटों में से बीजेपी 128 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अभी दो सीटों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. वहीं करीब 20 सीटों पर विरोधी उम्मीदवारों को देखकर फैसला लिया जाएगा. 

एनसीपी को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं

महायुती में शामिल तीसरे दल एनसीपी को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. यही वजह है कि सीट शेयरिंग को लेकर सबसे बड़ा सस्पेंस एनसीपी को लेकर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

बैठक को बताया गया सकारात्मक

आज शिवसेना और बीजेपी की बैठक हुई, बैठके के बाद शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने बताया कि बीजेपी और शिवसेना नेताओं के बीच हुई सकारात्मक  बैठक हुई है. सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है और आपसी समन्वय के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है. गठबंधन को भरोसा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

प्रचार रणनीति पर भी बनी सहमति

बैठक में सीट बंटवारे के साथ चुनाव प्रचार की पूरी रणनीति पर भी चर्चा हुई. जिसमें तय किया गया कि प्रचार किस तरह किया जाएगा, किन इलाकों में संयुक्त सभाएं होंगी और डोर-टू-डोर कैंपेन कैसे चलेगा. महाराष्ट्र और दिल्ली से किन नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा, इस पर भी विस्तृत मंथन हुआ.

फडणवीस-शिंदे की संयुक्त सभाओं की तैयारी

बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की संयुक्त रैलियों को लेकर भी प्लान तैयार किया गया. प्रचार की शुरुआत और समापन कहां होगा, इसकी रूपरेखा भी तय की गई है.

15 जनवरी को होगा बीएमसी के लिए मतदान

BMC चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा. इसे देखते हुए सभी दल पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. महायुती ने 200 से ज्यादा सीटों पर सहमति बनने का दावा किया है और बाकी सीटों पर भी जल्द फैसला लेने की बात कही है.

उत्तर भारतीय वोट बैंक पर महायुती की नजर

चुनाव में उत्तर भारतीय मतदाताओं को साधने के लिए महायुती ने खास रणनीति बनाई है. इसके तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े चेहरों को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ होंगे स्टार प्रचारक

बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची लगभग तय कर ली है. इसमें सबसे अहम नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता रवि किशन और लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी प्रचार करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद साथ आए उद्वव ठाकरे और राज ठाकरे, अब महायुति के लिए टेंशन वाली क्या बात है?

    follow on google news