इस पूर्व PAK क्रिकटर ने किया बड़ा खुलासा कहा, 'पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ'!...भारतीय मुसलमानों पर भी की विवादित टिप्पणी

Danish Kaneria on pahalgam attack: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि अगर इस हमले में पाकिस्तान दोषी नहीं है तो अब तक PM शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा क्यों नहीं की. उनके बयानों के बाद पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियां सामने आई हैं.

तस्वीर: इंडिया टुडे

तस्वीर: इंडिया टुडे

संदीप कुमार

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 08:46 PM)

follow google news

Danish Kaneria on Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में गमगीन मौहाल है.  हर कोई अगल अलग तरह से आतंकियों की इस कायराना हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहा है और आतंक पर कड़ा प्रहार करने की बात कह रहा है. इस कड़ी में अब पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने इस आतंकी हमले के लिए अपने ही देश के यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आड़े हाथ लिया है.

Read more!

पीएम नवाज क्यों नहीं करते निंदा - दानिश

दानिश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले भर्त्सना की. उन्होंने पाकिस्तान केप्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने ट्वीट में लिखा, “ अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं करी? आपकी फौज अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आपको सच पता हैं कि आप आतंकियों को पनाह देकर उसे बढ़ावा दे रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.

एक्स पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उनके इस इस ट्वीट को के बाद कई यूजर्स ने कनेरिया की आलोचना की, तो कुछ ने उनका समर्थन भी किया. दानिश कनेरिया की तारीफ करते हुए लिखा, "दानिश कनेरिया को सच्चाई सामने लाने के लिए सम्मान. पाकिस्तान जैसे असफल देश में निंदा करने की हिम्मत या नैतिकता नहीं है. वे जानते हैं कि यह खूनी अपराध किसने किया, क्योंकि यह बर्बर आतंकवाद उनकी जमीन से निकलता है. उनके पीएम या अन्य नेताओं में नैतिकता या मानवता का कोई रूप नहीं है."

वहीं, ताजल नूर नाम के एक पाकिस्तानी ने कनेरिया पर सवाल उठाते हुए लिखा, "मुझे समझ नहीं आता कि तुम कहां से हो. तुमने पाकिस्तान में खाया, पाकिस्तान के लिए खेला, पाकिस्तान क्रिकेट से मशहूर हुए. और अब पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हो. शर्म करो." 

इसके बाद उन्होंने एक ट्ववीट में भारतीय मुसलमानों को लेकर भी विवादित टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, "जब भी मैं कुछ ट्वीट करता हूं तो कुछ भारतीय मुस्लिम क्यों आहत हो जाते हैं? ये के लिए सच में बहुत उत्सुक हूं"

पहलगाम में क्या हुआ था

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक टूरिस्ट प्लेस पर आतंकवादियों 26 लोगों को गोली मार दी थी. इसमें अधिकतर टूरिस्ट थे. इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नाम के एक संगठन ने ली थी. यह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की ही एक शाखा है. हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि सहित 5 बड़े फैसले लिए थे. 

कौन हैं दानिश कनेरिया 

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर माने जाते हैं. पाकिस्तान के लिए खेलने वाले वो दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं.  कनेरिया का दावा किया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके साथ उनके धर्म के आधार भेदभाव करते थे.  इसके अलावा उनपर 2009 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच में स्पॉट-फिक्सिंग की बात भी सामने निकलकर आई थी, जिसे उन्होंने साल 2018 में कबूल किया था. 

    follow google newsfollow whatsapp