दिल्ली: DTC की बस ने मचाया कहर, स्कूल वैन, ई-रिक्शा, बाइक को मारी टक्कर, सीसीटीवी आया सामने

Delhi Accident Video: दिल्ली के विश्वास नगर में DTC बस ने ई-रिक्शा, स्कूल वैन और बाइक को मारी टक्कर. हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, बस चालक गिरफ्तार.

दिल्ली में DTC की बस ने मचाया कहर
दिल्ली में DTC की बस ने मचाया कहर

अरविंद ओझा

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 07:51 PM)

follow google news

राजधानी दिल्ली में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. विश्वास नगर स्थित काली माता मंदिर के पास दिल्ली परिवहन विभाग की एक बस ने अचानक पहले ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फिर उसे घसीटते हुए आगे ले जाकर एक ओमनी स्कूल वैन से टकरा गई.

Read more!

हादसे के बाद भी बस कुछ देर तक चलती रही और उसने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को भी चोट पहुंचाई. फिलहाल इस पूरे हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी बस चालक सतीश के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

यह घटना आज दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बस एक ई-रिक्शा को घसीटते हुए सामने से आता है. सामने से बस आ रही देख ओमनी स्कूल वैन वहीं रुक जाता है, लेकिन बस अनियंत्रित होकर उसे भी अपने चपेट में ले लेती है और आगे घसीटकर ले जाती है. इसी बीच ओमनी स्कूल वैन के अचानक पीछे होने और अनियंत्रित तेज रफ्तार बस के कारण पीछे से आ रहे दो बाइक सवार भी घायल हो गए है.

हादसे में ये लोग हुए घायल

इस हादसे में कोई बड़ी हताहत तो नहीं हुई है लेकिन ओमनी वैन में जोरदार टक्कर की वजह से सर्वोदय विद्यालय, सूरजमल स्कूल के 8 वर्षीय छात्र का एक दांत टूट गया. वहीं बाइक सवार सतीश और महेश के साथ-साथ ई-रिक्शा चालक दिनेश  को भी मामूली चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने मामले में जांच की शुरू

दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए बस चालक सतीश के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: शादी नहीं हो रही, पति-पत्नी में अनबन है...सब ठीक कर दूंगा का दावा करने वाले तांत्रिक की सच्चाई कुछ और निकली

    follow google news