दिल्ली: शादी नहीं हो रही, पति-पत्नी में अनबन है...सब ठीक कर दूंगा का दावा करने वाले तांत्रिक की सच्चाई कुछ और निकली
Delhi Crime News: इंस्टाग्राम पर खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को डराकर ठगने वाले साइबर अपराधी राहुल को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से दबोचा. फर्जी अकाउंट और रील्स से 50 से अधिक लोगों को लाखों का चूना लगाया.

सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग में साइबर ठगी के मामले भी काफी बढ़ गए है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली की साइबर पुलिस के हाथ एक ऐसा ठग पकड़ाया है जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खुद को तांत्रिक बताकर लोगों से पैसे ऐंठ ठगी को अंजाम देता था. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अपना प्रचार-प्रसार करता था और लोगों के ऊपर से भूत-प्रेत का साया हटाने और उनकी जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के नाम पर लोगों को झांसा दें लाखों रुपए तक ऐंठ रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
कैसे खुला पूरा मामला?
दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नई दिल्ली के चाणक्यपुरी की रहने वाली महिला मनीषा नवीन जिलौया ने साइबर क्राइम पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई. मनीषा ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर “@AGHORI_JI_RAJASTHAN” नाम से एक पेज देखा, जो की खुद को तांत्रिक और अध्यात्मिक हीलर बताता था. आरोपी ने इस पेज के जरिए महिला को विश्वास को दिलाया कि उसके घर में आत्माओं का काला साया है और उसे दूर करने के लिए एक विशेष पूजा करनी होगी.

आरोपी ने भेजी तस्वीरें
आरोपी ने महिला को विश्वास दिलाने के लिए अलग-अलग तस्वीरें भी भेजी, जिसमें की भूत जैसी आकृतियां दिख रही थी. इन सब को देखकर महिला डर गई और आरोपी ने इस डर का फायदा उठा लिया. आरोपी ने पूजा-पाठ के नाम पर महिला से 1,14,000 रुपए वसूले. लेकिन जैसे ही उसे पैसे मिल गए उसने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें...

जांच में सामने आई बड़ी जानकारी
इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की हर एक जानकारी जुटाई जिसमें की आरोपी के मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम अकाउंट और बैंक अकाउंट शामिल थे. इस दौरान पता चला कि ठगी के पैसे आरोपी राहुल(20 वर्ष) के खाते में ट्रांसफर हुए थे.
पुलिस के हाथ लगा आरोपी
जांच में सामने आई चीजों के बाद पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और उसका लोकेशन राजस्थान के झुंझुनूं में मिला. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने झुंझुनूं पहुंच वहां छापा मारा और 9 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में राहुल ने माना कि वह फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और वेबसाइट बनाकर लोगों की भावनाओं और डर का फायदा उठाकर पैसे ठगता था.
उसने खुलासा किया कि अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए वह अपने "तांत्रिक" रील्स को बढ़ावा देने के लिए पेड विज्ञापन भी चलाता था. पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी इस तरीके से 50 से अधिक लोगों को धोखा दे चुका है.
आरोपी के पास से बरामद हुई ये चीजें
पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया:
• 3 मोबाइल फोन
• 5 सिम कार्ड
• 3 डेबिट कार्ड
• 3 चेकबुक
• एक फर्जी वेबसाइट
पुलिस अब आरोपी के इस्तेमाल किए गए मोबाइल, बैंक अकाउंट और वेबसाइट की जांच कर रही है ताकि और पीड़ितों की पहचान की जा सके.
पुलिस ने की अपील
पुलिस के अनुसार, यह ठगी का एक नया तरीका है जिसमें सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाने के लिए उनकी "आस्था और डर" का दुरुपयोग किया जा रहा है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे तथाकथित "ऑनलाइन तांत्रिकों" या "स्पिरिचुअल हीलर्स" के झांसे में न आएं. साथ ही, किसी भी संदिग्ध अकाउंट या वेबसाइट की सूचना तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की गई है.
यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में CISF जवान से भिड़ा यात्री...खूब काटा बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो