दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन की सैलेरी के बराबर बोनस

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रेलवे के कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान किया हैं. इसके साथ ही बैठक में बिहार के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है.

Railway bonus news
Railway bonus news

न्यूज तक डेस्क

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 05:03 PM)

follow google news

Railway bonus News: दिवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्‍ट‍िविटी बोनस की मंजूरी दे दी है. इस बड़ें ऐलान से लाखों रेलवे कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. इसके साथ ही बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सहमति दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार के इन फैसलों की जानकारी दी.

Read more!

रेलवे कर्मचारियों के लिए बंपर बोनस

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले 10.90 लाख रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दी है. इस फैसले से रेलवे कर्मचारियों को 1865.68 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) लंबे समय से बोनस बढ़ाने की मांग कर रहा था. संघ की मांग थी इसे बढ़ाकर ₹18,000 प्रति महीने किया जाए. लेकिन फिलहाल ये ₹7,000 रुपये प्रति माह के आधार पर दिया जा रहा है.

शिपबिल्डिंग और समुद्री क्षेत्र पर जोर 

इसके साथ ही बैठक में शिपबिल्डिंग और समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े रिफॉर्म पैकेज को भी मंजूरी दी है. ये पैकेज करीब 69,725 करोड़ रुपये का है. इसका मकसद देश में जहाज निर्माण की क्षमता को बढ़ाना है. इसके अलावा बिहार के लिए भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

बिहार के लिए कई प्रोजेक्ट्स मंजूर

फैसले में बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया के बीच 104 किलोमीटर की सिंगल रेलवे लाइन को डबल करने की मंजूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे नालंदा, पावापुरी और राजगीर जैसे तीर्थ स्थलों और पर्यटक केंद्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. माना जा रहा है कि इसके बनने से लगभग 13.46 लाख लोगों और 1,434 गांवों को फायदा होगा. 

ये भी पढ़ें: GST 2.0 के ऐलान होते ही खरीदारी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, एक दिन में कार, इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार हुआ बम-बम

इसके साथ ही कैबिनेट ने बिहार में साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड पर 78.942 किलोमीटर लंबे हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) 4-लेन निर्माण को भी मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट की लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होगी. ये प्रोजेक्ट पटना और बेतिया के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और उत्तर बिहार के कई जिलों को भारत-नेपाल सीमा से जोड़ेगी.

क्या है प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस?

बता दें कि भारतीय रेलवे का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) नॉन गजेटेड कर्मचारियों को दिया जाता है. इसमें ग्रुप C और D के कर्मचारी आते हैं. जानकारी के अनुसार ये बोनस रेलवे की प्रोडक्टिविटी, जैसे माल ढुलाई और यात्री संख्या पर आधारित होता है. इससे रेलवे के लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलता हैं. ये बोनस 78 दिनों के सैलेरी (अधिकतम ₹17,951) के बराबर होता है और अक्सर दिवाली से पहले दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Personal Finance: 10 साल में कितने रुपए की मंथली SIP से बनेंगे करोड़पति, जानें पूरा हिसाब-किताब

    follow google news