टैरिफ वार के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक और बड़ी टिप्पणी की है. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल के जरिए कहा- 'ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है.' ट्रंप ने आगे लिखा- "ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो! राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप."
ADVERTISEMENT
ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वो तस्वीर साझा की, जो कि चीन के तियानजिन में हुए SEO शिखर सम्मेलन की है. ये तस्वीर तीनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात की है. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसी को शेयर करते हुए ट्रंप ने टिप्पणी की है.
चीन पर साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप ने इस टिप्पणी को जरिए चीन पर निशाना साधते हुए उसे अंधकारमय कहा है. ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिका का टैरिफ अटैक केवल भारत पर ही नहीं बल्कि चीन पर भी हुआ है. चीन के तियानजिन में हुए SEO समिट में भारत ने न केवल उनका न्यौता स्वीकार किया बल्कि वहां जाने के बाद भारत-रूस-चीन की तिकड़ी ने पूरी दुनिया का ध्यान भी खींचा था. ये तस्वीर पूरी दुनिया में एक अलग वर्ल्ड ऑर्डर के रूप में देखी गई थी.
चाइना पर 145 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चाइना पर 145 फीसदी का टैरिफ लगाया है. हालांकि इसे लागू नहीं किया गया है बल्कि 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है. वहीं अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया और उसे लागू भी कर दिया है. अमेरिका ने टैरिफ लगाने के पीछे तक दिया कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदता है. रूस तेल बेचकर मिलने वाली इकोनॉमी का इस्तेमाल यूक्रेन वार में कर रहा है.
वहीं दूसरी तरफ ट्रंप का ये भी कहना है कि भारत अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाता है. इससे भारत में उनके उत्पाद और महंगे हो जाते हैं. खैर जो कुछ भी हो पर भारत-चीन और रूस की करीबी ने ट्रंप को परेशान कर दिया है. वे आए दिन कोई न कोई टिप्पणी करते जा रहे हैं. इससे पहले ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारों ने भारत में ब्राह्मणों तक पहुंचने वाले तेल के बड़े मुनाफे की ओर इशारा कर एक अलग ही चर्चा छेड़ दी थी.
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने मारी पलटी...25% से घटाकर 15% किया टैरिफ, US-जापान के बीच होगा 550 अरब डॉलर का निवेश!
ADVERTISEMENT