फ्लाइट में सफर के दौरान कौन-सा और कितना सामान साथ लेकर चल सकते हैं? जानिए फुल डिटेल

Flight Baggage Rule: श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट में बीते दिन एक्स्ट्रा सामान को हुए बवाल ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में आप इस खबर के माध्यम से जानें कि आखिर फ्लाइट में सफर के दौरान आप कितना सामान और क्या-क्या सामान ले जा सकते है.

फ्लाइट यात्रा में कितना सामान ले जा सकते हैं और क्या नहीं ले जाना चाहिए
प्रतीकात्मक फोटो

NewsTak

04 Aug 2025 (अपडेटेड: 04 Aug 2025, 05:52 PM)

follow google news

Flight Baggage Rule: बीते दिनों एक खबर आई थी जिसमें सेना के एक अधिकारी पर एयरलाइन के कर्मचारियों को पीटने का आरोप लगाया था. जांच में पता चला कि यह मामला श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट का है जहां ऑफिसर अपने साथ दो केबिन बैग ले जाने की जिद्द कर रहे थे जिसका की वजन 16 किलोग्राम था. जब एयरलाइन स्टाफ ने उनसे एकस्ट्रा सामान का चार्ज देने को कहा उन्होंने एक नहीं सुनी और जबरदस्ती एयरोब्रिज में एंट्री करने लगे. इसके बाद उन्हें वापस गेट पर लाया गया तब वे आक्रामक हो गए और 4 स्टाफ को बुरी तरह पीट दिया.

Read more!

अब यह सवाल है कि ऐसी स्थिति पैदा ही क्यों हुई? फ्लाइट से सफर के दौरान कितना सामान ले जा सकते है? घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में सामान को लेकर क्या नियम है? फ्लाइट में क्या सामान नहीं ले जा सकते है? इस खबर में जानिए इन तमाम सवालों का जवाब जिससे एयरपोर्ट पर आपका कीमती समय बर्बाद ना हो और आपकी यात्रा सुखद रहें.

सवाल 1: फ्लाइट में सफर के दौरान सामान कितने प्रकार के होते है?

जवाब: फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान आपको सामान का विशेष ध्यान रखना होता है. आप जब फ्लाइट से सफर करते हो तो आपके सामान को दो वर्गों में बांट दिया जाता है:

  • कैबिन बैगेज (Cabin Baggage): कैबिन बैगेज उसे कहते है जिसे आप फ्लाइट के अंदर अपने साथ ले जा सकते हैं और अपनी साथ रख सकते है.
  • चेक-इन बैगेज (Check-in Baggage): चेक-इन बैगेज को काउंटर पर जमा करना होता है और वह कार्गो में जाता है.

सवाल 2: फ्लाइट में कितना सामान ले जा सकते है?

जवाब: हर एयरलाइंस की अपनी पॉलिसी होती है, लेकिन हमने AIR India, Spice Jet और IndiGo एयरलाइंस का डिटेल नीचे दिया है.

i) Air India एयरलाइंस

कैबिन बैगेज:

प्रत्येक यात्री को एक कैबिन बैग (अधिकतम 7 किलोग्राम, साइज 55×40×20 cm) के साथ एक पर्सनल बैग जैसे लैपटॉप बैग या हैंडबैग, जिसका वजन 3 किलोग्राम तक हो, उसकी अनुमति है.

चेक-इन बैगेज:

घरेलू उड़ान: इकोनॉमी क्लास में आमतौर पर 15 किलोग्राम (Comfort Fare) या 25 किग्रा (Flex Fare) तक छूट रहती है. वहीं Business/Premium में 25‑35 किलोग्राम तक हो सकती है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान: यात्रा क्षेत्र पर निर्भर करता है- SAARC में 15–20 किग्रा, मिडिल ईस्ट/एशिया में 25–30 किग्रा, अमेरिका/यूरोप आदि में 2 × 23–32 किग्रा तक.

एक्स्ट्रा बैगेज चार्ज: समय से पहले ऑनलाइन चार्ज थोड़े कम होते हैं. अंततः ₹500–₹600/किग्रा (Domestic), USD 10‑35/kg (International) तक हो सकते हैं.

ii) IndiGo एयरलाइंस

कैबिन बैगेज:

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों में 7 किग्रा तक का हैण्ड बैगेज, आकार 115सेमी. (L+W+H); साथ में पर्सनल बैग जैसे लैपटॉप बैग या हैंडबैग, जिसका वजन 3 किलोग्राम तक हो शामिल हो सकता है

चेक-इन बैगेज:

घरेलू उड़ान: प्रति यात्री 15 किलोग्राम, और यदि multi-seat बुकिंग होती है तो अतिरिक्त 10 किलोग्राम तक की अनुमति होती है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान: गंतव्य के आधार पर 20 किलोग्राम, 25किलोग्राम या 30किलोग्राम की छूट. दो बैग (प्रत्येक 32 किलोग्राम से कम) हो सकते हैं.

एक्स्ट्रा बैगेज चार्ज: घरेलू में अनुमानित ₹550/किलोग्राम और इंटरनेशनल कनेक्शन में प्रिपेड विकल्प में 8kg, 15kg या 30kg के लिए अलग‑अलग शुल्क (₹1,600‑₹6,000)

iii) SpiceJet एयरलाइंस

कैबिन बैगेज:

हर यात्री को Domestic में 7 किलोग्राम तक का हैण्ड बैगेज, साथ में लैपटॉप बैग या पर्स शामिल किया जा सकता है.

चेक-इन बैगेज:

घरेलू उड़ान: घरेलू फ्लाइट के लिए एक चेक‑इन बैग 15 किलोग्राम तक (158 सेमी. आकार) मुफ्त है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान: इसमें गंतव्य पर निर्भर 20‑30 किलोग्राम तक की सुविधा होती है.

एक्स्ट्रा बैगेज चार्ज: घरेलू में एयरपोर्ट पर ₹550–₹700/किलोग्राम और अतिरिक्त बैग पर ₹1,000 प्रति पीस चार्ज रहेगा.

सवाल 3: फ्लाइट में क्या सामान नहीं ले जा सकते है?

जवाब: फ्लाइट में उन सामानों को लेकर नहीं जाने दिया जाता है जिससे की किसी और को हानि पहुंच सकें. इनमें हथियार, धारदार चीजें (चाकू, ब्लेड), लिक्विड (100ml से अधिक) – केवल चेक-इन में, इनफ्लेमेबल आइटम जैसे पेट्रोल, गैस सिलेंडर, कुछ बैटरियों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी पाबंदी रहती है.

सवाल 4: फ्लाइट में शराब ले जाने की अनुमति होती है?

जवाब: आप फ्लाइट में शराब तो ले जा सकते हैं लेकिन उसके लिए भी कई नियम और कानून का पालन करना पड़ता है. आप चेक-इन बैगेज में शराब की सीलबंद बोतलें ले जा सकते है लेकिन उसमें अल्कोहल की मात्रा 24% से 70% के बीच हो और शराब की मात्रा 5 लीटर से अधिक ना हो. भले ही आप शराब ले जाएं, लेकिन फ्लाइट के अंदर बोतल खोलना या पीना सख्त मना है. वहीं ड्राई स्टेट के लिए नियम अलग है.

यह खबर भी पढ़ें: स्पाइजेट की फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज को लेकर बवाल...सेना के अधिकारी पर 4 एयरलाइन कर्मचारियों को पीटने का आरोप

    follow google news