स्पाइजेट की फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज को लेकर बवाल...सेना के अधिकारी पर 4 एयरलाइन कर्मचारियों को पीटने का आरोप
Spicejet Flight Viral Video: श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट के दौरान एक ऑफिसर पर एयरलाइन के एयरलाइन के कर्मचारियों को पीटने का आरोप लगा है. इस मामले में अब स्पाइजेट ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है और घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस भी पुलिस को सौंप दी है.
ADVERTISEMENT

Spicejet Flight Viral Video: श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट में मारपीट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां सफर के दौरान एक यात्री पर एयरलाइन के कर्मचारियों को पीटने का आरोप लगा है. स्पाइजेट का दावा है कि उनके कर्मचारियों को लात-घूंसे मारे गए.इस मामले में अब स्पाइजेट ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है.
ये घटना 26 जुलाई 2025 की है और फ्लाइट में चढ़ने से पहले की बताई जा रहा है. आरोप है कि श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने कंपनी के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस दौरान क्यू स्टैंड में खड़े होने के की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गई. ये मारपीट एक्सट्रा समान को लेकर हुई.
क्या है पूरा मामल?
दरअसल, एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट में सेना के एक सीनियर ऑफिसर का एक्स्ट्रा सामान को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि ऑफिसर अपने साथ दो केबिन बैग ले जा रहा थे. इनका कुल वजन 16 किलोग्राम था, जोकि नियमों के मुताबिक विमान की लिमिट सीमा से भी अधिक था. इस पर उन्हें स्टाफ ने एक्स्ट्रा सामान के बारे में बताया और इस पर निर्धारित फीस का भुगतान करने के लिए कहा है. लेकिन इससे सेना के ऑफिसर ने इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ग्राउंड स्टाफ के साथ की मारपीट
एयरलाइन के अनुसार, आरोपी ऑफिसर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जबरदस्ती एयरोब्रिज में एंट्री करने लगे. इसके बाद CISF अधिकारी उन्हें वापस गेट पर ले गए. बताया जा रहा है कि यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ के साथ मारपीट कर दी.
जबड़े में आई चोटें, रीढ़ की हड्डी तक टूटी
स्पाइसजेट का दावा है कि इस उन्होंने दौरान क्यू-स्टैंड पर खड़े एक कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा दिया. सेना के ऑफिसर ने उसे लात-घूसों से पीटा जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गई. इसके साथ ही एक अन्य कर्मचारी के जबड़े में चोटें आई हैं. जबकि एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
आरोप है कि इसके बाद भी ऑफिसर ने लातें मारना जारी रखा. वहीं, एक अन्य कर्मचारी के नाक और मुंह से खून बहने लगा. बतौर स्पाइसजेट जब वे बेहोश हुए अपने सहकर्मी की मदद करने के लिए नीचे झुका तो उसके जबड़े पर लात मार दी.इससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा. बताया जा रहा है कि सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.,
आराेपी ऑफिसर के खिलाफ FIR दर्ज
स्पाइसजेट ने जानकारी देते हुए बताया है कि आराेपी सेना के ऑफिसर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. इसके साथ ही उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की भी प्रोसेस शुरू कर दिया है. स्पाइसजेट के अनुसार, उसने पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दे दी है. साथी ही ओरोपी ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की है. स्पाइसजेट अपने कर्मचारियों के साथ हुई इस घटना की निंदा की है.