गुजरात: करवाचौथ के बाद पत्नी ने पति को जिंदा जला दिया, 58 की उम्र में खूबसूरत महिला से शादी बनी मौत की वजह

कच्छ में 60 वर्षीय व्यक्ति को दूसरी पत्नी ने जिंदा जलाया. करवाचौथ के दो दिन बाद संपत्ति के लालच में सनसनीखेज हत्या से इलाके में हड़कंप.

Gujarat murder case, Kutch man burnt alive, second wife murder case, Karwa Chauth killing, property dispute murder
पुलिस हिरासत में पत्नी. तस्वीर: कौशिक कांठेचा

न्यूज तक डेस्क

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 04:55 PM)

follow google news

गुजरात के कच्छ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज हत्या ने हिलाकर रख दिया है. करवाचौथ के महज 2 दिन बाद 60 साल के शख्स को जिंदा जला दिया गया. आरोप लगाया जा रहा है कि जलाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी दूसरी पत्नी है. बताया जा रहा है कि पत्नी पहले पति पर खूब चिल्लाई फिर गैराज में ले जाकर किरोसेन तेल डालकर आग लगा दी. 

Read more!

जलने से 60 वर्षीय धनी विधुर धनजीभाई उर्फ खीमजीभाई विश्रामभाई केराई (पटेल) की मौत हो गई. धनजी भाई की पहली पत्नी की चार साल पहले मौत हो चुकी थी, और तीन बेटों के अलग रहने से वे अकेले पड़ गए थे. उनके बेटे लंदन और सीसेल्स में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने डेढ़ साल पहले  मेहसाणा के हीरपुरा गांव की तलाकशुदा कैलाश से शादी की. बताया जा रहा है कैलाश ने धनजीभाई के संपत्ति के लालच में उनसे शादी की थी. 

दूसरी पत्नी कैलाश पर और कई आरोप 

बताया जा रहा है कि शादी के बाद कैलाश ने धनजीभाई की पहली पत्नी के 18 तोले सोने के जेवरात हड़प लिए. पिछले दिनों से वो भुज में घर खरीदने के लिए पैसे की मांग कर रही थी. इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. शनिवार शाम को भी इसी मामले पर विवाद शुरू हुआ और फिर पत्नी कैलाश पति धनजीभाई पर चिल्लाने लगी. वो चिल्लाई- 'आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगी'. इसके बाद वो उन्हें जबरदस्ती कार गैराज में ले गई. वहां रखे किरोसेन तेल उनके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी. 

गंभीर रूप से जली हुई हालत में उन्हें भुज के जीके जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. पश्चिम कच्छ मानकूवा पुलिस ने कैलाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. प्रेम की जगह लालच ने त्योहार को त्रासदी में बदल दिया. जांच जारी है. 

इनपुट: कौशिक कांठेचा

यह भी पढ़ें: 

अलीगढ़ में करवाचौथ पर गजब हो गया, 12 दुल्हनों ने करवाचौथ पति के साथ चांद देख तोड़ा व्रत फिर हो गईं फरार
 

    follow google news