देश में मौसम का दोहरा असर, IMD ने कई राज्यों के लिए लू और मूसलधार बारिश का अलर्ट किया जारी

Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इसका पूर्वानुमान जारी किया गया है.

(सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)

(सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)

न्यूज तक

22 May 2025 (अपडेटेड: 22 May 2025, 05:50 PM)

follow google news

Weather of India Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 49 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. राजस्थान के गंगानगर में सर्वाधिक तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का एक रिकॉर्ड माना जा रहा है.

Read more!

यहां रहेगा सामान्य से कम तापमान

बारिश की वजह से दक्षिण भारत और मध्य भारत के राज्यों में तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज हुआ है. यहां तापमान में 6.4 डिग्री या उससे भी कम दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर पूर्वी के राज्यों में के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ ये सब इलाकों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया है.

देश के कई इलाकों हीट वेव का अलर्ट

उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उसके साथ साथ मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट कंडीशन देखने को मिला है. उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में लू चल रही है. राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हीट वेव कंडीशन बनने का संभावना है.

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मेघालय समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, गुजरात में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

यहां हो सकता है गरज और बिजली का प्रभाव

वहीं पूर्वी भाग अगर जाए तो पश्चिम बंगाल, उसके साथ साथ झारखंड ये सब इलाकों में एक दो स्थानों में भारी बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि खासकर उत्तर पूर्व राज्यों में मेघालय में एक दो स्थानों में भारी बारिश देखने को मिलेगा. कुछ इलाकों में जो खास कर के पूर्वी भारत से लेकर उत्तर पूर्व भारत में गरज और बिजली का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर Noida में 22वीं मंजिल से महिला के सिर पर गिरा ग्रिल, यूपी के कई जिलों में तूफानी आंधी से भारी तबाही

    follow google newsfollow whatsapp