ग्रेटर Noida में 22वीं मंजिल से महिला के सिर पर गिरा ग्रिल, यूपी के कई जिलों में तूफानी आंधी से भारी तबाही
UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है. यहां कई इलाको में पेड़ और इमारतें गिरने से हुईं दर्दनाक मौतें की खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली, तो वहीं इस आंधी तूफान की वजह से काफी जान माल का नुकसान भी हुआ है. कई इलाको में आकाशीय बिजली और तेज आंधी में पेड़ और खंभे गिरने से कई लोगों के मौत की भी खबर सामने आई है. तेज आंधी की वजह से नाेएडा, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ और झांसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है.
टहलने निकले थे, सिर पर गिरा पेड़
पहली घटना ग्रेटर नोएडा स्थित एनटीपीसी टाउनशिप की है. यहां 45 साल के रामकृष्ण नाम के व्यक्ति टहलने निकले थे. इस बीच तेज आंधी आ गई और उनके ऊपर एक पेड़ गिर पड़ा, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रामकृष्ण पेशे से अध्यापक थे.
पुलिस ने की पुष्टि
दादरी थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, रात को आए तेज तूफान में इवनिंग वॉक पर निकले रामकृष्ण पर पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
यह भी पढ़ें...
22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल
दूसरी दर्दनाक घटना ग्रेटर के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी,ओमिक्रोन 3 में घटी. यहां 22वीं मंजिल से रेलिंग की ग्रिल नीचे गिर गई, जो नीचे घूम रहीं 50 वर्षीय महिला सुनीता और उनके दो वर्षीय नाती पर आ गिरी.
हादसे में सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उनका सिर शरीर से अलग हो गया, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान बच्चे ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, सुनीता अपनी बेटी और दामाद के पास आई हुई थीं. पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
बेटी के घर आई थी महिला
वहीं इस मामले में सूरजपुर थाना पुलिस ने बताया कि रात्रि में 112 के माध्यम से सूचना मिली कि आंधी-तूफान में एक महिला के ऊपर रेलिंग गिर जाने से मृत्यु हो गई है. जांच में पता चला कि मृतिका सुनीता, निवासी फ्लैट नंबर 603 मिग्सन अल्टीमो, अपनी बेटी और दामाद जितेंद्र के पास आई थीं.
उनके ऊपर रेलिंग का जाल गिरा जिससे मृत्यु हो गई. उनका दो वर्षीय नाती भी घायल हुआ था, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
पेड़ पुलिसकर्मी की हुई मौत
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. मथुरा, हाथरस और कौशांबी में तेज हवाओं के साथ आए तूफान से पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजनौर में पेड़ से टकराकर बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
इटावा में दीवार और टिन शेड गिरने से दो लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. सहारनपुर के देवबंद इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. अलीगढ़ में इमारत का हिस्सा गिरने से सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई.
रेलवे स्टेशन के पास गिरा होर्डिंग
वहीं, झांसी में रेलवे स्टेशन के पास होर्डिंग गिरने से एक लोडर ड्राइवर की जान चली गई, जबकि मेरठ में तूफान से भारी नुकसान हुआ और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इन सभी घटनाओं ने साफ कर दिया कि यह तूफान प्रदेश के कई हिस्सों में तबाही का पैगाम लेकर आया.
ये भी पढ़ें: COVID-19 के बढ़ते केस पर योगी सरकार अलर्ट: JN.1 वेरिएंट के मामलों पर अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश