शिव तांडव की धुन के साथ Indian Army ने दिखाया PAK की तबाही का वीडियो! देखें पाकिस्तान को भारत ने कैसे दिया जवाब

Shiv Tandav In Press Conference: पहलगाम हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की. इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में दी.

ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

न्यूज तक

12 May 2025 (अपडेटेड: 12 May 2025, 03:42 PM)

follow google news

India Attack Pakistan Updates:जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खात्मे के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जो अब भी जारी है. ऑपरेशन के दौरान सेना ने पाकिस्तान और PoK के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इस ऑपरेशन के बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया था. इसका भारत की सेना ने माकूल जवाब दिया.

Read more!

इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की अपील की. इसी को लेकर रविवार को तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान को किए गए नुकसान की जानकारी दी. इस ब्रीफिंग की खास बात इसकी शुरुआत रही, जिसमें 'शिव तांडव' बजाया गया.

100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

ब्रीफिंग में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए हमले के बाद की गई. इस ऑपरेशन का मुख्य टारगेट आतंकवादियों और उनके ठिकानों को नष्ट करना था. उन्होंने ने कहा भारतीय सेना ने बॉर्डर पार स्थित आतंकी कैंपों की गहराई से पहचान की.

हालांकि, कुछ ठिकाने वहां पहले ही खाली कर दिए गए थे, लेकिन 9 ऐसे ठिकानों का पता चला, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. हमारी एजेंसियों ने इन ठिकानों को एक्टिव पाया, जिसके बाद कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी और 40 पाकिस्तानी सेना जवान मारे गए.

आतंकी ट्रेनिंग कैंप को बनाया

भारतीय वायु सेना के महानिदेशक एयर ऑपरेशंस (DGAO) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने बताया कि एयरफोर्स ने मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को सटीक निशाना बनाया. स्ट्राइक का मकसद अचीव हुआ. बहावलपुर में हाई वैल्यू टारगेट था.

हमने प्रिसिजन स्ट्राइक की. DGAO ने कहा कि हमने 6 से 7 मई की रात को पाकिस्तान के किसी मिलिट्री ठिकाने निशाना नहीं बनाया. लेकिन 7 मई को पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री ठिकाने और सिविल एरिया को निशाना बनाया. तब हमने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया.

ये पढ़ें भारत-पाक युद्ध की भविष्यवाणी हुई सच? अब योगेश्वरानंद ने 30 मई के लिए कही ये बड़ी बात!

पाक एयरबेस व डिफेंस सिस्टम पर की स्ट्राइक

भारतीय वायु सेना के महानिदेशक एयर ऑपरेशंस (DGAO) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस, कमांड सेंटर्स और एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के हर बेस और सिस्टम को टारगेट करने की पूरी क्षमता है, लेकिन संतुलित स्ट्राइक इसलिए की गई ताकि उन्हें सद्बुद्धि आए.

एयर मार्शल भारती ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई पाकिस्तानी सेना से नहीं, बल्कि आतंकियों से है. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के कुछ जेट विमानों को गिराया गया है, हालांकि अभी उनकी संख्या साझा नहीं की गई. उन्होंने कहा कि यह एक कॉम्बेट सिनेरियो है, जिसमें नुकसान होता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या हमने आतंकी ठिकानों को तबाह करने का लक्ष्य हासिल किया? इसका जवाब है-हां.

ये भी पढ़ें: Pakistan का खुलकर साथ क्यों दे रहा है तुर्किये? सामने आ गई पूरी कहानी!

    follow google newsfollow whatsapp