'ड्रेसिंग रूम की बातचीत बाहर नहीं आनी चाहिए...', हार के बाद बवाल, कोच गंभीर का किसपर निशाना?

सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने भारतीय टीम के माहौल और प्रदर्शन पर खुलकर बात की. गंभीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी टीम की रणनीति के अनुसार नहीं खेलेगा, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 09:57 AM • 02 Jan 2025

follow google news

Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 अपने अंतिम चरण में है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे शुरू होगा. सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बयान ने भारतीय क्रिकेट फैंस और मीडिया में हलचल मचा दी है.  

Read more!

गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी पर दिया जोर

सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने भारतीय टीम के माहौल और प्रदर्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,  जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. यह एक टीम गेम है, और यहां परफॉर्मेंस ही मायने रखता है. ड्रेसिंग रूम की बातचीत बाहर नहीं आनी चाहिए. ईमानदारी सबसे जरूरी है.  

ये भी पढ़ें- बार-बार चालान कटा तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, सीएम योगी का सख्त आदेश  

मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद गंभीर की नाराजगी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के गलत शॉट चयन से बेहद नाराज हैं. मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम के खिलाड़ियों से सीधे बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी स्पष्ट रूप से जाहिर की. हालांकि, गंभीर ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से संकेत मिला कि वह रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की ओर इशारा कर रहे थे.  

गंभीर का संदेश साफ:  खिलाड़ियों को परिस्थिति के मुताबिक खेलना होगा, न कि अपनी स्वाभाविक शैली के अनुसार. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीम को पिछले छह महीनों तक अपने तरीके से खेलने की छूट दी गई थी, लेकिन अब ऐसी छूट नहीं दी जाएगी. गंभीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी टीम की रणनीति के अनुसार नहीं खेलेगा, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा.  

रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, आकाश दीप बाहर

गंभीर से जब रोहित शर्मा की प्लेइंग-11 में जगह को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,  कल विकेट देखने के बाद ही अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे.सिडनी टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की समस्या के चलते मैच से बाहर हो गए हैं. गंभीर ने उनकी चोट को अधिक वर्कलोड का नतीजा बताया. उनकी जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.  

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.  

भारत का स्क्वॉड:  
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.  

    follow google newsfollow whatsapp