बार-बार चालान कटा तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, सीएम योगी का सख्त आदेश
UP News: उत्तर प्रदेश में अब बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्देश दिए.

UP News: उत्तर प्रदेश में अब बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के लिए यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने की बात भी कही.
सड़क हादसों के पीछे मुख्य कारण
सीएम योगी ने तेज रफ्तार, सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट के अभाव को सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनदेखी से बड़े हादसे होते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है. इसके अलावा, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने को भी गंभीर खतरा बताया गया, जो खुद के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी जोखिम बनता है.
सड़क सुरक्षा के लिए नई रणनीति
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति 5 जनवरी तक अनिवार्य रूप से बैठक करे. 6 से 10 जनवरी के बीच सभी स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. महाकुंभ के लिए पीआरडी और होमगार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए.
यह भी पढ़ें...
सड़क हादसों में हर साल हजारों मौतें
सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 23-25 हजार मौतें होना राज्य और देश के लिए बड़ी क्षति है. यह दुर्घटनाएं मुख्य रूप से जागरूकता की कमी के कारण होती हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा अभियान सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रभावी तरीके से चलाया जाए.
हर महीने होगी सड़क सुरक्षा पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक होनी चाहिए. इसमें पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें.
ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन पर सख्ती
सीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसे स्टार्टिंग पॉइंट पर ही रोका जाना चाहिए. हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर खड़े ओवरलोडेड वाहनों को हटाने के लिए क्रेन का उपयोग किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों, जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए.
हर जिले में लगाए जाएंगे साइनेज और होर्डिंग्स
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बार-बार चालान कटने पर लाइसेंस और परमिट रद्द करने की प्रक्रिया फास्टैग से जोड़ी जाए. इसके अलावा, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए होर्डिंग्स सभी जिलों, तहसीलों, थानों और नगर निकायों में लगाए जाएं.
रोड सेफ्टी क्लब और पार्क बनाने के निर्देश
स्कूलों और कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब की तर्ज पर हर जिले में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ठीक से हो और नाबालिगों को वाहन चलाने से रोका जाए.
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.










