Indigo Flight Delay: इंडिगो की फ्लाइटें पिछले कई दिनों से लगातार लेट हो रही हैं, जिसकी वजह से लोग घंटों एयरपोर्ट पर फंसे पड़े हैं. गुरुवार यानी 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को भी कई फ्लाइटें समय पर नहीं उड़ सकीं. इसी बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक यात्री ने लंबे समय तक के वेटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर ही गाना बना डाला.
ADVERTISEMENT
दरअसल एक कलाकार, जो सोशल मीडिया पर ‘AFTERAll’ नाम से जाने जाते हैं, एयरपोर्ट पर करीब 10 घंटे तक फंसे रहे. बोर होने की बजाय उन्होंने वहीं बैठकर एक नया गाना तैयार कर दिया. उनकी ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और लोग उनके टैलेंट की तारीफ करने लगे.
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और इसे अब तक 59,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट्स में लोग मजेदार बातें लिख रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं कि, 'ये लोग मिलकर एयरपोर्ट एल्बम बना देंगे'. तो वहीं दूसरी तरफ एक और यूजर ने कहा कि फ्लाइट कैंसिल पर कंटेंट 10/10. एक और यूजर का मानना है कि इसका गाना तो बोर्डिंग म्यूजिक बन जाना चाहिए.
कुछ यूज़र्स ने इंडिगो की लगातार फ्लाइट देरी को लेकर नाराजगी भी जताई और पूछा कि आखिर एयरलाइन के साथ हो क्या रहा है. कुल मिलाकर यात्री परेशान जरूर हुए, लेकिन इस कलाकार का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिन बना गया.
क्यों लेट हो रही फ्लाइट
दरअसल 1 नवबंर को DGCA ने 1 नवंबर पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नाम दिया गया है. इन्हें दो चरणों में लागू किया गया है. पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ.
जबकि दूसरा चरण 1 नवंबर से लागू किया गया. नए नियम के तहत यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है. इस वजह से एयरलाइन कंपनियों के पास पायलटों और क्रू मेंबर्स की अचानक कमी पड़ गई है. DGCA ने अनुसार नवंबर में इंडिगो की कुल 1,232 उड़ानें कैंसिल की गईं जिनमें FDTL नियमों के कारण 755 उड़ानें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ आपके फोन नंबर से आपका लोकेशन बता रही ये वेबसाइट, पर्सनल डेटा भी हो रहा लीक
ADVERTISEMENT

