सिर्फ आपके फोन नंबर से आपका लोकेशन बता रही ये वेबसाइट, पर्सनल डेटा भी हो रहा लीक
ProxyEarth नाम की वेबसाइट सिर्फ फोन नंबर डालते ही लोगों की लोकेशन और पर्सनल डिटेल्स दिखा रही है, जिससे प्राइवेसी को बड़ा खतरा पैदा हो गया है. दावा है कि साइट का डेटा पुराने लीक डेटाबेस से लिया गया है, लेकिन फिर भी किसी भी एक यूजर की जानकारी बाहर आना चिंता की बड़ी वजह है.

आजकल हम सब सोचते हैं कि एक साधारण फोन नंबर से भला कौन-सी बड़ी जानकारी मिल जाएगी? लेकिन हाल ही में सामने आई ProxyEarth नाम की वेबसाइट इस सोच गलत साबित कर दिया है. ये वेबसाइट केवल एक मोबाइल नंबर डालने पर किसी भी यूजर का नाम, ईमेल, पता और कई बार तो उसकी लाइव लोकेशन तक दिखा देती है. सुनने में जितना अजीब लगता है उतना ही डरावना भी है.
कौन चला रहा है ProxyEarth?
कुछ ही दिनों पहले इस वेबसाइट का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि ये अभी भी बिना किसी रूकावट के खुल रही है. बस नंबर टाइप करो और जवाब स्क्रीन पर आ जाता है.
हमारे सहयोगी आजतक की फैक्ट-चेक टीम ने इसकी तहकीकात की और पता लगाया कि इसके पीछे एक ‘राकेश’ नाम का शख्स है. असली नाम है या फेक, इसका कोई ठोस सबूत नहीं है.
यह भी पढ़ें...
डेटा आया कहां से?
राकेश कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव है और वहां अलग-अलग ट्रिक्स शेयर करता रहता है. उसका कहना है कि उसने खुद कोई डेटा लीक नहीं किया, बल्कि इंटरनेट पर अलग-अलग समय पर हुए डेटा ब्रीच को एक जगह इकट्ठा किया है. उसी पुरानी लीक की गई जानकारी को मिलाकर ये वेबसाइट यूजर्स का डेटा दिखाती है.
अब मजेदार हिस्सा ये है कि हर नंबर की सही जानकारी यहां नहीं मिलती. कुछ डिटेल गलत निकलती हैं और कई नंबरों पर कोई डेटा मिलता ही नहीं. लेकिन फिर भी अगर एक भी व्यक्ति की निजी जानकारी ऐसे खुले में आ जाए, तो ये मामला हल्के में लेने जैसा नहीं है.
क्यों है ये चिंता का विषय?
आज इंटरनेट पर डेटा सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में कोई वेबसाइट सिर्फ नंबर डालते ही किसी की पहचान और लोकेशन दिखा दे ये किसी के लिए भी खतरे की घंटी है.
ऐसी वेबसाइटें न सिर्फ आम यूजर्स की गोपनीयता पर चोट करती हैं बल्कि यह भी बताती हैं कि इंटरनेट पर बिखरा हुआ डेटा कितना जोखिम पैदा कर सकता है. विशेषज्ञ इसे साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा अलर्ट मान रहे हैं.










