इंडिगो फ्लाइट में यात्री को आया पैनिक अटैक, दूसरे यात्री ने जड़ दिया थप्पड़, वायरल Video की क्या है पूरी कहानी?

इंडिगो फ्लाइट में बीमार युवक को एयर होस्टेस संभाल रही थीं, तभी एक यात्री ने थप्पड़ रसीद कर दिया. युवक रो पड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. मामले पर इंडिगो का रिएक्शन भी आ गया है.

Indigo flight viral video, passenger slapped in flight, air hostess passenger incident, flight viral news, Indigo airlines controversy,  इंडिगो फ्लाइट वायरल वीडियो
तस्वीर: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से स्क्रीन ग्रैब.

News Tak Desk

01 Aug 2025 (अपडेटेड: 01 Aug 2025, 08:37 PM)

follow google news

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को एयर होस्टेस संभाल रही हैं. इसी दौरान अपनी सीट पर बैठे शख्स ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया. जिससे वो युवक रोने लग गया. इस घटना के बाद बाकी यात्री थप्पड़ मारने वाले यात्री पर बरस पड़ते हैं. एयर होस्टेस बीमार युवक को संभाल रही हैं. वो रोए जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more!

सोशल मीडिया पर इसे इंडिगो की उड़ान संख्या 6E138 की घटना बताई जा रही है. वहीं कुछ यूजर इस वीडियो के पुराना होने का दावा कर रहे हैं. जब हमने इसे इंटरनेट पर तलाशा तो इसके पुराना होने की पुष्टि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक वीडियो 1 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार सुबह का है. इधर मामले पर इंडिगो एयरलाइंस का रिएक्शन भी आ गया है. 

मुंबई से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E138 में एक यात्री को पैनिक अटैक आया. वो घबराने लगा. फ्लाइट हवा में थी. एयर होस्टेस उसे संभाल रही थीं. इसी दौरान एक दूसरे यात्री ने उसे अचानक थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद थप्पड़ खाने वाला यात्री जोर-जोर से रोने लगा. एक दूसरे यात्री ने पूछा- 'आपने मारा क्यों? थप्पड़ मारने वाला यात्री बोला- उसकी वजह से प्रॉब्लम हो रहा है. ऐसे में दूसरे यात्री ने कहा- इस बात के लिए आपको हाथ नहीं उठाना चाहिए था.'

इंडिगो के अधिकारियों ने क्या कहा? 

द संडे गार्जियन से बातचीत में इंडिगो के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिस यात्री को थप्पड़ मारा गया था, उसे घबराहट का दौरा पड़ा था और यह घटना मुंबई से सुबह 2:45 बजे उड़ान के रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई. सुबह 5:35 बजे कोलकाता में उतरने पर, पीड़ित पर हमला करने वाले यात्री को एयरलाइन की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है. हालांकि, एयरलाइन ने स्पष्ट नहीं किया है कि हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डाला जाएगा या नहीं. 

इंडिगो ने कहा- कड़ी निंदा करते हैं

इधर मामले पर इंडिगो एयरलाइंस का रिएक्शन भी आ गया है. इंडिगो ने कहा- 'हमें अपनी एक उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है. ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं.'

 

यहां देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: 

Air India की फ्लाइट में एक कंपनी के बड़े अधिकारी पर यात्री ने किया 'यूरिनेट', मचा बवाल
 

 

    follow google news