1 सेकेंड में Netflix की सारी फिल्में-सीरीज डाउनलोड कर सकता है इस देश का इंटरनेट, भारत कब पहुंचेगा वहां?

जापान ने दुनिया की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड (1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड) हासिल कर नई क्रांति की शुरुआत की है. भारत को भी डिजिटल भविष्य की रफ्तार पकड़ने के लिए ऐसी तकनीकों में तेजी से निवेश करना होगा.

Fast Internet Speed AI Image
Fast Internet Speed AI Image

न्यूज तक

• 03:18 PM • 14 Jul 2025

follow google news

अब अगर आप 1 सेकेंड में Netflix की सारी फिल्में और सीरीज डाउनलोड कर लें, तो कैसा लगेगा? सुनने में फिल्मी लगता है, लेकिन जापान ने ऐसा कर दिखाया है. जापान के वैज्ञानिकों ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की है, जो अब तक की दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड है.

Read more!

अगर जापान की तुलना भारत से की जाए तो भारत में औसत इंटरनेट स्पीड 64 Mbps के आसपास है, वहीं जापान की ये नई स्पीड 1 अरब मेगाबिट प्रति सेकंड से भी ज़्यादा है. यानी भारत की तुलना में ये स्पीड करोड़ों गुना तेज है.

जापान बना सबसे तेज इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश

इस रिकॉर्ड को पाने के लिए जापान के वैज्ञानिकों ने एक खास तरह की 19-कोर ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल किया है. इसकी खास बात ये है कि ये केबल दिखने में बिलकुल वैसी ही है जैसी आज इस्तेमाल हो रही है. मतलब, इसे असल दुनिया में लाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

डेटा को 1,800 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक भेजा गया और 180 डेटा स्ट्रीम्स एक साथ चलाई गईं. इतना तेज इंटरनेट आने से 8K वीडियो स्ट्रीमिंग, बड़े AI मॉडल्स की ट्रेनिंग और क्लाउड पर भारी डेटा भेजना मिनटों का खेल बन जाएगा.

भारत कब पहुंचेगा यहां तक?

हमारे यहां अब भी कई गांवों में 4G भी ढंग से नहीं चलता. 5G लॉन्च जरूर हो गया है, लेकिन उसकी पहुंच और स्पीड सीमित है. अगर भारत को डिजिटल भविष्य में आगे बढ़ना है, तो ऐसी नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान देना होगा. जापान की यह उपलब्धि बताती है कि भविष्य बहुत तेज है बस हमें उसकी रफ्तार पकड़नी है

ये भी पढ़ें: "आप गांधी जी के वंशज... आपको शर्म आनी चाहिए", चंपारण में महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार को मुखिया ने सभा से निकाला

    follow google newsfollow whatsapp