बुधवार को झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार उर्फ एस.के. बाबा की पत्नी नीलू रायकवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
ADVERTISEMENT
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में उस समय सामने आय जब नीलू की मां उनसे मिलने उनके किराए के मकान पर पहुंचीं.
नीलू रायकवार पिछले कुछ समय से फ्रेंड्स कॉलोनी में अकेले रह रही थीं. वहीं बुधवार की सुबह जब उनकी मां रेखा रायकवार ने उन्हें फोन किया और कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ. वह तुरंत बेटी के घर पहुंची गई. दरवाजा अंदर से बंद था और खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो नीलू का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मां ने दामाद पर लगाए अवैध संबंध के आरोप
मृतका की मां रेखा रायकवार ने अपने दामाद और नीलू के पति एस.के. बाबा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग आठ महीने पहले उनके दामाद ने मारपीट करके उनकी बेटी को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद नीलू मायके चली आई थी.
रेखा रायकवार का आरोप है कि उनके दामाद शिवकुमार रायकवार के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. वह अपनी बेटी को उन अवैध संबंधों की तस्वीरें और वीडियो दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. जब नीलू इसका विरोध करती थी तो उनके बीच अक्सर विवाद होता था.
मां का कहना है कि इसी प्रताड़ना और विवादों से तंग आकर नीलू ने यह कदम उठाया होगा. उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है.
निषाद पार्टी की थी पदाधिकारी
उन्होंने यह भी बताया कि नीलू खुद निषाद पार्टी में पदाधिकारी थी लेकिन उनके पति को उनका पार्टी की बैठकों में जाना पसंद नहीं था. जिससे दोनों में अक्सर तनाव रहता था. घटना वाले दिन से पहले नीलू बच्चों से मिलने ससुराल गई थीं और उन्हें नए कपड़े भी दिए थे.
पति ने आत्महत्या मानने से किया इनकार
वहीं, मृतका के पति और निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार (एस.के. बाबा) ने उनपर लगे किसी भी आरोपों से इनकार किया है. उसने बताया कि उसे दोपहर लगभग 12:30 बजे पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे बताया गया कि नीलू ने खुद की जान ले ली है.
एस.के. बाबा का कहना है कि 8 तारीख को बच्चे का जन्मदिन मनाया गया था, जिसमें नीलू बहुत खुश थीं और गाड़ी खरीदने की बात कर रही थीं. इसलिए उन्हें यह आत्महत्या नहीं लगती. उन्होंने शव की स्थिति देखकर किसी वारदात की आशंका जताई है. पति का आरोप है कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते झूठी अफवाहें फैला रहे हैं.
मंत्री संजय निषाद के सामने भी हुआ था विवाद
बता दें कि ये वही नीलू रायकवार थीं, जिन्होंने लगभग 8 महीने पहले मंत्री संजय निषाद की रथ यात्रा के दौरान झांसी में जमकर हंगामा किया था. उस वक्त वह पार्टी की महिला जिला सचिव थीं और स्वागत होर्डिंग में अपनी छोटी तस्वीर को लेकर नाराज थीं. तब नीलू ने मंत्री के सामने ही सवाल उठाए थे, जिस पर मंत्री ने कहा था "मीडिया के सामने सत्यानाश कर दिया."
इस घटना के बाद नीलू ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि "मैं झाँसी जिलाध्यक्ष की पत्नी हूं और जब जिलाध्यक्ष के घर में ही मुझे मारा-पीटा जा रहा है, तो कैसे समाज का उद्धार होगा? मुझे रात में 11 बजे मारपीट कर निकाल दिया जाता है."
पुलिस ने क्या कहा
हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला ही बताया है, लेकिन अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
झांसी के सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. उन्होंने पुष्टि की कि मृतका का उसके पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, राजद के स्टार प्रचारक
ADVERTISEMENT