Jio, Airtel और Vi के 19, 22 और 23 रुपये वाले खास रिचार्ज प्लान, बेफिक्र चला सकते हैं इंटरनेट, जानें आपके लिए कौन सा बेहतर

Jio, Airtel और Vi ने 19, 22 और 23 रुपये में 1 दिन की वैलिडिटी वाले डेटा वाउचर लॉन्च किए हैं. इनमें Jio का प्लान सबसे सस्ता (19 रुपये में 1GB डेटा) है, जबकि Vi का प्लान सबसे महंगा (23 रुपये में 1GB डेटा) है.

NewsTak

न्यूज तक

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 07:22 PM)

follow google news

 Cheapest Data Plan India: क्या आपको कभी अचानक एक दिन के लिए थोड़े एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ी है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है! देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां, Jio, Airtel और Vi आपके लिए लेकर आई हैं 1 दिन की वैलिडिटी वाले खास डेटा वाउचर प्लान, जिनकी कीमत 19, 22 और 23 रुपये है. आइए जानते हैं इनमें क्या खास है और आपके लिए कौन सा प्लान सबसे अच्छा रहेगा.

Read more!

Airtel का 22 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले बात करते हैं Airtel की. Airtel अपने ग्राहकों को 22 रुपये में 1GB डेटा ऑफर कर रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की है. इसका मतलब है कि आप दिन में कभी भी रिचार्ज करें, इसकी वैलिडिटी उसी दिन आधी रात को खत्म हो जाएगी. तो अगर आपको दिन के समय तुरंत डेटा चाहिए, तो यह प्लान आपके काम आ सकता है.

Jio का 19 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान

अब आते हैं Jio पर, जो हमेशा से अपने सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता है. Jio का 19 रुपये वाला प्लान आपको 1GB डेटा ऑफर करता है, जिसकी वैलिडिटी भी 1 दिन की है. यह प्लान Airtel और Vi के मुकाबले थोड़ा सस्ता है. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप इस 1GB डेटा का इस्तेमाल एक दिन में नहीं करते हैं, तो बचा हुआ डेटा आधी रात को खत्म हो जाएगा.

Vi का 23 रुपये वाला प्लान

तीनों में सबसे महंगा प्लान Vi (Vodafone Idea) का है. Vi 23 रुपये में 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा दे रहा है. यह प्लान भी आधी रात को खत्म हो जाता है, ठीक वैसे ही जैसे Airtel का प्लान.

कौन सा है सबसे अच्छा?

अगर हम तीनों कंपनियों के इन प्लान्स की तुलना करें, तो साफ है कि Jio का 19 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती है. वहीं, Vi का प्लान सबसे महंगा है. एक बात जो इन सभी प्लान्स के लिए जानना बेहद ज़रूरी है, वह यह कि इन डेटा वाउचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. यानी, ये सिर्फ डेटा ऐड-ऑन हैं, इनसे आपके नंबर की मुख्य वैलिडिटी नहीं बढ़ती है.

तो, अगली बार जब आपको अचानक एक दिन के लिए डेटा की ज़रूरत पड़े, तो आप अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से इन प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं! 

ये भी पढ़ें: फतेहपुर: बॉयफ्रेंड संग बीवी को पकड़ा, फिर हैवान बन गया पति, कुल्हाड़ी से प्रेमी के कर डाले टुकड़े-टुकड़े

    follow google newsfollow whatsapp