क्रिकेट की दुनिया में एक चेहरा अक्सर चर्चा में रहने लगा है. ये कोई क्रिकेटर नहीं बल्कि आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हैं. काव्या अक्सर IPL के दौरान चर्चा में रहती हैं पर इस बार इसकी न्यूयॉर्क की सड़कों वाली एक तस्वीर काफी वायरल है. इसलिए क्योंकि वे इसमें अकेले नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक मारन परिवार की बेटी काव्या मारन हमारी खास न्यूज सीरीज 'चर्चित चेहरा' की आज की फेस हैं. 409 करोड़ की नेटवर्थ वाली काव्या के लिए लोग क्यों कह रहे... ''Why This Kolaveri Di''.
US की सड़कों पर किसके साथ स्पॉट हुईं काव्या?
US वाली इस तस्वीर में एक शख्शियत हैं...साउथ सिनेमा के होनहार म्यूजिक कपोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर. दोनों को एक लविंग कपल के रूप में देखा जा रहा है और दावे किए जा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. एक ट्रैवल ब्लॉगर के कैमरे में दोनों को अमेरिका के लास वेगास में एक साथ स्पॉट किया गया. 'रेडिट' पर एक यूजर ने इस बात का दावा भी किया कि उसने दोनों अमेरिका में एक साथ देखा है और दोनों एक दूसरे के साथ 1 साल से रिलेशनशिप में हैं. तस्वीर थोड़ी धुंधली थी, लेकिन इंटरनेट के लिए वो एक टीजर की तरह काफी थी. ब्लॉग कुछ देर बाद ही डिलीट हो गया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे.
मामले में रजनीकांत का भी आया नाम!
ये पहली बार नहीं है जब दोनों का नाम एक साथ जुड़ा हो. इससे पहले जून में दोनों को लेकर चर्चा थी कि वे शादी करने वाले हैं. बात ये भी सामने आई कि खुद सुपरस्टार रजनीकांत ने काव्या के पिता कलानिधि से अनिरूद्ध और काव्या की शादी की बात की है. इस दावे में जो भी सच्चाई हो पर रजनीकांत का नाम इनके रिलशन के बीच क्यों आ रहा है ये बड़ा सवाल है.
अनिरुद्ध रजनीकांत की फिल्मों में म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं. यही नहीं साल 2012 में उन्होंने अपने कॅरियर का पहला सॉन्ग 'व्हाई दिस कोलावेरी डी' कम्पोज किया था. इस गाने को रजनीकांत के दामाद धनुष ने गाया था. वहीं अनिरुद्ध और रजनीकांत रिश्तेदार भी हैं. दरअसल रजनीकांत की पत्नी लताअनिरुद्ध की मौसी हैं.
अनिरुद्ध ने रिलेशनशिप वाली बात को किया खारिज
बात आगे बढ़ी तो अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन बातों से इनकार कर दिया. यूजर्स से अपील करते हुए कहा कि रूमर्ड न फैलाएं. अनिरुद्ध की टीम भी यही कहती रही कि दोनों अच्छे दोस्त हैं.
काव्या मारन की पूरी प्रोफाइल जान लीजिए
34 साल की काव्या सोशल मीडिया के जमाने में भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं है, जो आजकल बहुत रेयर देखने को मिलता है. कभी किसी तरह का पीआर स्टंट करते हुए भी नजर नहीं आती, लेकिन जब भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मैच होता है तो काव्या के एक्शन-रिएक्शन वायरल जरूर हो जाते हैं.
साल 2024 में IPL में उनकी खुशी और निराशा दोनों ही वायरल हुए थे. काव्या उस परिवार से आती हैं, जिसने भारत के मीडिया जगत का एक बड़ा हिस्सा अपने हाथों से गढ़ा है. वो है सन ग्रुप. पिता कलानिधि मारन ने भारत के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप की नींव रखी थी. काव्या की स्कूलिंग चेन्नई में हुई फिर Stella Maris College, इसके बाद Warwick Business School से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
साल 2018 में जब वो Sunrisers Hyderabad की CEO बनीं, कोई ढोल-नगाड़े नहीं बजे, लेकिन बदलाव धीरे-धीरे दिखने लगे. टीम ब्रांडिंग, उसकी कमांड, फैसले...सब पहले से ज्यादा बेहतर होने लगे. काव्या की लग्जिरियस लाइफ की बात करें तो उनके पास Rolls-Royce से Ferrari तक हैं, लेकिन उन्होंने कभी दिखावा नहीं किया. हर कार का नंबर 1515 जो परिवार की परंपरा से ताल्लुक रखता है. काव्या Boat Club Road के 100 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घर में रहती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 409 करोड़ है.
कौन हैं अनिरुद्ध रविचंद्रन, जानें पूरी प्रोफाइल
21 की उम्र में जब आम लोग कॉलेज असाइनमेंट्स के पीछे रोते हैं, तभी अनिरुद्ध ने Why This Kolaveri Di कंपोज कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. मस्ती-मजाक में शूट किया गया ये गाना किसी प्लानिंग का नतीजा नहीं था. वो मजाक में फिल्माया गाना उस वक्त इतना फेमस हुआ कि लोगों कि जुबान पे चढ़ गया.
उसके बाद तो अनिरुद्ध का कॅरियर मानो हाई-स्पीड मोड में चला गया. Master, Vikram, Jawan, Leo, हर फिल्म में उनका म्यूज़िक ही लोगों की पसंद बनने लगा. वे कमल हासन, थलपति विजय, महेश बाबू और जूनियर NTR की फिल्मों में धूम मचा चुके हैं. अब इन्हें महंगे म्यूजिशियन में से एक गिना जाता है. अनिरुद्ध एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
अनिरूद्ध का बिजनेस सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने VS Mani & Co. के साथ फिल्टर कॉफी बिजनेस में कदम रखा और Loca Loka नाम की टकीला ब्रांड भी लॉन्च की है. अनिरुद्ध साउथ के सुपरस्टार रवि राघवेंद्र और शास्त्रीय नृत्यांगना लक्ष्मी के बेटे हैं.
इनपुट: न्यूज तक डेस्क
यह भी पढ़ें:
'नेशनल क्रश' गिरिजा ओक के वायरल वीडियो की कहानी, बेटे का दुख और इंटीमेट सीन पर चौंकाने वाला बयान!
ADVERTISEMENT

