मध्य प्रदेश में जनवरी की ठंड अभी पूरी तरह विदा नहीं हुई है. 29 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश पर किसी बड़े बारिश वाले सिस्टम का असर नहीं है.
ADVERTISEMENT
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है. हालांकि, इनका असर मध्य प्रदेश में बारिश के रूप में देखने को नहीं मिलेगा. 29 जनवरी की सुबह शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और शहडोल जिलों में सुबह करीब 9 बजे तक कोहरे का असर बना रह सकता है. वाहन चालकों को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिन में कहां रहेगी सबसे ज्यादा ठंड?
प्रदेश के अंबाह, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, टीकमगढ़, निवारी और डबरा जैसे शहरों में दिन का तापमान सबसे कम रहेगा.
इन इलाकों में अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाएगा, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा.
रात में इन शहरों में गिरेगा पारा
रात के समय ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. जोरा, सबलगढ़, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, गोहद, अंबाह, पोरसा और बमोर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
तेज हवा कहां चलेगी?
29 जनवरी को अलीराजपुर, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, बालाघाट, रतलाम, सेंधवा और मनावर में हवा की रफ्तार सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में ठंड का असर थोड़ा ज्यादा महसूस हो सकता है. अच्छी खबर यह है कि 29 जनवरी को मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है.
कैसा रहेगा 29 जनवरी का मौसम?
29 जनवरी को मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर रहेगा, लेकिन बारिश या आंधी जैसी कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. सुबह और रात में ठंड ज्यादा महसूस होगी, जबकि दिन में मौसम थोड़ा राहत देने वाला रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'गुड मॉर्निंग का मैसेज आया, फिर सब खत्म', अजित पवार विमान हादसे में जान गंवाने वाली को-पायलट शांभवी की दादी
ADVERTISEMENT

