गुजरात की सियासत में बड़ा उलटफेर, सभी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा, जानें क्या है वजह

गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा देकर नए मंत्रिमंडल के गठन का रास्ता साफ किया. मुख्यमंत्री जल्द ही राज्यपाल को इस्तीफे और नए मंत्रियों की सूची सौंपेंगे.

गुजरात में सियासी उथल पुथल
गुजरात में सियासी उथल पुथल

न्यूज तक डेस्क

follow google news

गुजरात की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में मौजूदा सरकार के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. माना जा रहा है कि यह कदम पूरे मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की तैयारी का हिस्सा है.

Read more!

जानकारी के अनुसार, सीएम आज देर रात राज्यपाल को इस्तीफों की औपचारिक लिस्ट सौंपेंगे और इसके साथ ही नए मंत्रियों के नामों की एक संभावित सूची भी भेजी जाएगी, जिससे नए चेहरे शामिल करने का रास्ता साफ हो सके.

कल होगा कैबिनेट विस्तार

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में नई मंत्रिपरिषद शपथ लेगी. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेने को कहा

सूत्रों की मानें तो गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य सरकार के सभी 16 मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री अब अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के इस्तीफे राज्यपाल को सौंपेंगे.

बीजेपी सू्त्रों के अनुसार ये बदलाव संगठन और सरकार में नई ऊर्जा लाने के लिए किया जा रहा है. पार्टी नेतृत्व राज्य में युवा और नए चेहरों को शामिल कर भविष्य की राजनीतिक रणनीति मजबूत करना चाहता है.

बता दें कि इस राज्य में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पार्टी चाहती है कि उसके पहले प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तर पर नई टीम तैयार की जाए.

ये भी पढ़ें: क्लास में कपड़े बदल रही थी छात्राएं और ABVP के कार्यकर्ता खिड़की से उनका वीडियो बनाते धरे गए !

    follow google news