असम में राजधानी एक्सप्रेस का बड़ा रेल हादसा, 7 हाथियों की मौत, एक घायल, 5 डिब्बे पटरी से उतरें

असम के होजई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसमें 8 हाथियों की मौत हो गई और ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन वन्यजीव सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए.

असम में बड़ा रेल हादसा
असम में बड़ा रेल हादसा

न्यूज तक डेस्क

follow google news

शनिवार की सुबह...चारों तरफ सन्नाटा, पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ती राजधानी एक्सप्रेस और अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.  

Read more!

असम के होजई जिले में जंगल के बीच से गुजर रही सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पल भर में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. अंधेरे में अचानक हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया और अगले ही पल जोरदार टक्कर हो गई. कुछ सेकंड में सब कुछ बदल चुका था.

आठ हाथियों की मौत

इस भीषण हादसे में आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. टक्कर इतनी तेज थी कि राजधानी एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को जोरदार झटका लगा और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किस्मत अच्छी रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और एक बड़ा मानवीय हादसा टल गया.

कब हुआ हादसा 

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुताबिक यह हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ. जैसे ही लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों को देखा उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन समय पर नहीं रुक सकी और हाथियों से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही लुमडिंग डिवीजन की रेलवे टीम हरकत में आ गई. कुछ ही देर में रेलवे के बड़े अधिकारी, जिनमें जनरल मैनेजर और डिविजनल रेलवे मैनेजर भी शामिल थे, मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कराया गया.

यात्री सुरक्षित 

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरे कोचों में खाली बर्थ पर शिफ्ट किया गया. हालात काबू में आने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को कुछ घंटों तक रोका गया और फिर सुबह करीब 6:15 बजे उसे गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया. रेलवे अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और ट्रेन आगे की यात्रा पूरी करेगी.

इस हादसे का असर आसपास के रेल रूट पर भी साफ दिखा. जामुनामुख-कांपुर रेल सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई और कई ट्रेनों को दूसरे रास्तों से भेजना पड़ा. 

उधर, नगाांव वन मंडल के अधिकारी सुभाष कदम भी मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मृत हाथियों को हटाने और इलाके को सुरक्षित बनाने का काम शुरू कर दिया है. 

कहां है सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 

सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम की सैरांग, जो आइजोल के पास स्थित है, से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाती है. यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि जंगलों से होकर गुजरने वाली रेल लाइनों पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर आखिर कब ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: Shesh Bharat: कांग्रेस की केरल टेंशन खत्म? 2021 की हार का बदला लेने को तैयार कांग्रेस, सतीसन-चेन्निथला में सुलह!

    follow google news