ट्राईसिटी के फार्मा उद्योगपति एम. के. भाटिया एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने लगातार तीसरे साल दिवाली के अवसर पर अपने कर्मचारियों को नई कारें गिफ्ट कर एक अनूठी परंपरा कायम की है. भाटिया अपने कर्मचारियों को सेलेब्रिटी कहकर संबोधित करते हैं. उनकी इस पहल से कर्मचारियों और उनके परिजनों के बीच खुशी का माहौल है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब चर्चा है और लाेग इसे खुशियों की दिवाली बता रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस दौरन एम. के. भाटिया ने कहा कि कर्मचारियों की खुशी और उनके साथ साझा की गई सफलता उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. भाटिया ने ये भी कहा कि कर्मचारियों को कारें गिफ्ट करने की ये पहल उनकी कंपनी की समर्पित टीम के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनके मेहनत की सराहना करने का तरीका है.
उदारता और सकारात्मकता का संदेश
एम. के. भाटिया के द्वारा शुरू की गई ये परंपरा उनके उद्यमिता और समाज सेवा के व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती है. अब लोग इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं और इसे दिवाली के पर्व की एक खास और यादगार पल बता रहे हैं. कुल मिलाकर ये कदम कर्मचारियों में उत्साह और वफादारी की भावना को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में उदारता और सकारात्मक सोच का एक मजबूत और दूरगामी संदेश भी फैलाता है. ऐसे में उनकी ये पहल अन्य व्यावसायिक लागों केलिए एक भी मिसाल पेश करती है.
अब तक 51 कारें कर चुके हैं गिफ्ट
अब एम. के. भाटिया की इस पहल की सोशल मीडिया के लेकर स्थानीय मीडिया तक में चर्चा हो रही है. बता दें कि एम. के. भाटिया ने अपने कर्मचारियों को निशान कंपनी की गाड़ियां गिफ्ट की हैं. वे अब तक अपने कर्मचारियों को 51 कारें गिफ्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Diwali 2025: सिर्फ 71 मिनट तक रहेगा दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त! जानें लक्ष्मी पूजा का सही समय और पूजा विधि
ADVERTISEMENT